क्रिकेट खेल रहा पूर्वांचल का भगोड़ा डॉन धनंजय सिंह, SP का CM योगी पर तंज- भाजपा का काम, अपराधी सरेआम
वीडियो को लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर सवाल उठाए हैं. वीडियो पर हंगामा बढ़ता देख डीजीपी मुकुल गोयल ने कहा है कि मामले की जांच करके कार्रवाई की जाएगी.
Bahubali Dhananjay Singh News: उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद धनंजय सिंह को लखनऊ पुलिस ने भगोड़ा घोषित कर रखा है. वहीं, धनंजय सिंह का क्रिकेट खेलते वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो को लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर सवाल उठाए हैं. वीडियो पर हंगामा बढ़ता देख डीजीपी मुकुल गोयल ने कहा है कि मामले की जांच करके कार्रवाई की जाएगी.
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बुधवार को ट्वीट करके सीएम योगी आदित्यनाथ को घेरा. उन्होंने ट्वीट किया- भाजपा का काम, अपराधी सरेआम. बाबा जी अपने करीबी नालबद्ध माफियाओं के टॉप टेन की सूची बनाकर एक टीम बना लें और आईपीएल की तरह एमबीएल मतलब माफिया भाजपा लीग शुरू कर दें. शहर के पुलिस कप्तान तो उनके लिए पिच बिछाए बैठे ही हैं. टीम कप्तान वो खुद हैं ही. हो गए पूरे ग्यारह.
भाजपा का काम ~ अपराधी सरेआम!
बाबा जी अपने करीबी नालबद्ध माफ़ियाओं के टॉप टेन की सूची बनाकर एक टीम बना लें और आईपीएल की तरह एक ‘एमबीएल’ मतलब ‘माफिया भाजपा लीग’ शुरू कर दें। शहर के पुलिस कप्तान तो उनके लिए पिच बिछाए बैठे ही हैं और टीम कप्तान वो ख़ुद हैं ही… हो गए पूरे ग्यारह. pic.twitter.com/VAEmbUiUEC
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 5, 2022
अखिलेश यादव के ट्वीट पर हंगामा मचा. पत्रकारों से डीजीपी मुकुल गोयल से भगोड़े बाहुबली नेता धनंजय सिंह से जुड़ा सवाल किया. पत्रकारों ने हत्या के आरोपी धनंजय सिंह के क्रिकेट खेलते वीडियो पर सवाल किया तो डीजीपी मुकुल गोयल ने कहा कि मामले की जांच होगी. वहीं, दावा किया जा रहा है कि धनंजय सिंह जौनपुर में काफिले के साथ घूम रहा था. उसने क्रिकेट भी खेला और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वो करियांव प्रीमियर लीग मीरगंज के उद्घाटन में शामिल हुआ था.
#WATCH | On being asked about SP chief Akhilesh Yadav's tweet regarding murder accused Dhananjay Singh, UP DGP Mukul Goyal says "Investigation will be done in this case." pic.twitter.com/koUrRsqe5R
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 5, 2022
पूर्व सांसद धनंजय सिंह को लखनऊ पुलिस ने भगोड़ा घोषित किया है. उस पर हत्या का आरोप है. लखनऊ पुलिस उसकी तलाश में है. पुलिस ने उस पर 25,000 हजार का इनाम रखा है. पूर्व सांसद और पूर्व विधायक धनंजय सिंह पूर्वांचल का माफिया डॉन है. धनंजय सिंह ने जौनपुर की रारी से 2002 और 2007 में चुनाव जीता था. बीएसपी के टिकट पर धनंजय सिंह जौनपुर से लोकसभा चुनाव भी जीत चुका है. धनंजय सिंह की पत्नी जौनपुर जिला पंचायत की अध्यक्ष हैं. अभी भगोड़े धनंजय सिंह का वीडियो वायरल है.
Also Read: UP Corona Guidelines: कोरोना क्राइसिस के बीच बढ़ी सख्ती, 6 जनवरी से गाइडलाइंस लागू, पढ़ें नियम