भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुला मौत का राज, मामले की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने समर सिंह का हाथ होने का शक जताया है. पुलिस ने ये भी खुलासा किया कि आकांक्षा और समर लिव-इन रिलेशनशिप में थे. लेकिन दोनों का ब्रेकअप हो गया था. अब एक्ट्रेस की जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है वह अलग ही ले जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2023 5:38 PM
an image

वराणसी. भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गयी है. जिसमें मर्डर की शंका नहीं जताई गयी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किसी भी तरह के चोट के कोई निशान नहीं पाए गए हैं. पुलिस भी सुसाइड ही मान रही है. अपर पुलिस आयुक्त संतोष सिंह के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि लटकने की वजह से आकांक्षा दुबे की मौत हुई है. उनके शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं पाए गए है. एक्ट्रेस की मौत मामले में पुलिस अलग-अलग एंगलों से जांच कर रही है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने समर सिंह का हाथ होने का शक जताया है. पुलिस ने ये भी खुलासा किया कि आकांक्षा और समर लिव-इन रिलेशनशिप में थे. लेकिन दोनों का ब्रेकअप हो गया था. इसी वजह से आकांक्षा डिप्रेशन में आ गईं होगी और सुसाइड का कदम उन्होंने उठाया होगा. पुलिस यह मान रही है कि समर सिंह की वजह से आकांक्षा पर मेंटल दबाव पड़ा होगा. अब एक्ट्रेस की जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है उसके अनुसार, एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत लटकने की वजह से ही हुई है. अपर पुलिस आयुक्त संतोष सिंह ने एक्ट्रेस की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर जानकारी दी है.

Also Read: निकाय चुनाव से पहले कुरुक्षेत्र बना कानपुर विकास प्राधिकरण, पीसीएस अफसर को अधिशासी अभियंता से जान का खतरा
दो लोगों को तलाश रही पुलिस

पुलिस की कई टीमें आरोपी समर सिंह और संजय सिंह को गिरफ्तार करने के लिए निकली हुई है. पुलिस के अनुसार घटना वाली रात आकांक्षा समर सिंह के साथ हुए पार्टी में शामिल होने गयी थीं. हाल ही में खबर आयी थी कि, होटल में रात लगभग 2 बजे आकांक्षा को एक शख्स छोड़ने आया था, जो 17 मिनट तक उनके साथ ही था. वो शख्स कौन था, क्यों आया था, इसकी भी जानकारी पुलिस जुटा रही है. पुलिस के अनुसार अभी तक दो ही आरोपी प्रकाश में आए हैं. दोनों आरोपी संजय सिंह और समर सिंह को पुलिस टीम तलाश रही है. बता दें कि आकांक्षा दुबे की मौत रविवार की सुबह सारनाथ थाना क्षेत्र के एक होटल के कमरा नंबर 105 में हुई थी. आकांक्षा दुबे का शव कमरे में पंखे से लटकता हुआ पाया गया था.

Exit mobile version