लखनऊ. खराब मौसम के कारण राज्य में कई स्थानों पर बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है. फाल्ट के कारण बत्ती गुल होने की सूचना देने के लिये सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है. उपभोक्ता अपनी विद्युत संबंधी शिकायतों को टोल फ्री नंबर और उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन की ऑफिशल वेबसाइट http://upenergy.in पर बिना रजिस्टर किए ऑनलाइन भी दर्ज करा सकते है. शिकायत की वर्तमान स्थिति भी आनलाइन उपलब्ध करायी जा रही है.
ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने सोमवार को जानकारी देते हुए कहा कि रविवार- सोमवार की रात तक की विद्युत आपूर्ति में आने वाली ज़्यादातर बाधाएं और रुकावटें दूर की जा चुकी हैं. लेकिन कई जगहों पर बरसात चालू है. इसकी वजह से अगर कोई समस्या हो तो हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर 1912 पर सूचित करें. ऊर्जा मंत्री ने लोगों ने सहयोग की अपील भी की है. इससे पहले ऊर्जा मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह अपने स्तर पर सेवा देने में कोई कमी नहीं छोड़ें.
गत रात तक की विद्युत आपूर्ति में आने वाली ज़्यादातर बाधाएँ और रुकावटें दूर की जा चुकी हैं।
— A K Sharma (@aksharmaBharat) March 20, 2023
लेकिन कल से कई जगहों पर बरसात चालू है। इसकी वजह से अगर कोई समस्या हो तो हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर 1912 पर सूचित करें।
सहयोग की प्रार्थना है।#HumaraUP @UPPCLLKO @Bhupendraupbjp @BJP4UP pic.twitter.com/kGDt6qRs0X
उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में हो रही बारिश के चलते कई स्थानों पर विद्युत फाल्ट हो गये. जिन आवासीय इलाकों में बिजली गुल हुई वहां लोगों को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. बेमौसम बरसात में विद्युत आपूर्ति प्रभावित न हो इसके लिये उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) सतर्कता बरत रहा है. टीमों का गठन कर दिया गया है. हेल्पलाइन पर जिस भरी इलाके से फाल्ट की सूचना आ रही है, टीम वहां भेजी जा रही हैं.