19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतीक अहमद गैंग का सक्रिय सदस्य 50 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर पप्पू गंजिया गिरफ्तार, STF ने अजमेर से दबोचा

पप्पू गंजिया राजस्थान के अजमेर में छिपा हुआ था. वह नैनी में रंगदारी समेत करीब दो दर्जन मुकदमों में फरार चल रहा था. उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने राजस्थान के अजमेर से गिरफ्तार किया है.

लखनऊ : अतीक अहमद गैंग IS-227 के सक्रिय सदस्य व 50 हजार के इनामी सपा नेता और हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद जावेद उर्फ पप्पू गंजिया को प्रयागराज की स्पेशल टास्क फोर्स ने गिरफ्तार कर लिया है. पप्पू गंजिया राजस्थान के अजमेर में छिपा हुआ था. वह नैनी में रंगदारी समेत करीब दो दर्जन मुकदमों में फरार चल रहा था. पुलिस के एक आला अधिकारी ने सोमवार को बताया कि उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने राजस्थान के अजमेर से एक कथित अपराधी को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि जावेद उर्फ पप्पू गंजिया कई आपराधिक मामलों में वांछित था और उसकी गिरफ्तारी पर 50,000 रुपये का इनाम था.

ट्रांजिट रिमांड की प्रक्रिया की जा रही

उपाधीक्षक (एसटीएफ) नवेंदु कुमार ने कहा कि नैनी पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 386 (जबरन वसूली), 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 504 (जानबूझकर अपमान करना) और 506 (आपराधिक धमकी) जैसे संगीन अपराध में संलिप्त है. एसटीएफ की एक टीम ने आरोपी को पुलिस की अजमेर से गिरफ्तार किया है.हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद जावेद उर्फ पप्पू गंजिया को प्रयागराज लाने के लिए ट्रांजिट रिमांड की प्रक्रिया की जा रही है. जावेद के खिलाफ हत्या और डकैती जैसे कम से कम 41 मामले दर्ज हैं.

पप्पू गंजिया को प्रयागराज लाने की तैयारी

नवेंदु कुमार सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रयागराज एसटीएफ की फील्ड इकाई को उसकी तलाश लंबे समय से थी. उसके खिलाफ नैनी में रंगदारी का केस अपराध संख्या 257/2022 धारा 386/323/504/506 IPC दर्ज है. इसी केस में उसकी तलाश की जा रही थी. अतीक अहमद के गैंग (आईएस गैंग-227) का सक्रिय सदस्य है. मोहम्मद जावेद उर्फ पप्पू गंजिया पुत्र हिफाजत अली उर्फ फतेह मोहम्मद निवासी जहांगीराबाद गंजिया थाना नैनी जनपद प्रयागराज का रहने वाला है. उसे राजस्थान के अजमेर जिला से रविवार की सुबह प्रयागराज एसटीएफ टीम ने नोएडा एसटीएफ की टीम के साथ मिलकर गिरफ्तार किया है. अजमेर से प्रयागराज लाने के लिए उसे ट्रांजिट रिमांड की कार्यवाही की जा रही है. ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद उसे प्रयागराज लाया जाएगा. अभियुक्त पप्पू गंजिया पर हत्या लूट आदि गंभीर धाराओं में दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.

Also Read: उमेश पाल हत्याकांड : अतीक की गायब बेरेटा पिस्टल को बरामद करने में जुटी पुलिस
रविवार 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार की गई थी इनामी राशि

हिस्ट्रीशीटर पप्पू गंजिया समाजवादी पार्टी में भी सक्रिय रहा है. वह प्रॉपर्टी के कारोबार से भी जुड़ा है. प्रयागराज पुलिस ने रविवार को उसके ऊपर घोषित इनामी राशि 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दी थी. यमुनानगर के नैनी कोतवाली समेत विभिन्न थानों में दर्ज अधिकतर मामलों में नामजद मो.जावेद उर्फ पप्पू गंजिया पुलिस रिकॉर्ड में लंबे समय से फरार चल रहा था. पुलिस प्रशासन की तरफ से 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था. गिरफ्तारी करने जल्द से जल्द करने के लिए उसके ऊपर घोषित ईनामी राशि को बढ़ाकर 50 हजार रुपए कर दिया गया था. पुलिस उपायुक्त यमुनानगर संतोष कुमार मीणा ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि ” नैनी कोतवाली क्षेत्र की गंजिया गांव निवासी मो. जावेद उर्फ पप्पू गंजिया पुत्र हिफाजत अली मजारिया हिस्ट्रीशीटर है. वह नैनी, औद्योगिक क्षेत्र, मुट्ठीगंज समेत विभिन्न थानों में हत्या, जानलेवा हमले, धमकी, रंगदारी और भूमाफिया समेत कई मामलों में नामजद है.वह समाजवादी पार्टी से जुड़ा है. और पार्टी के कई बड़े नेताओं का करीबी है. ”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें