Loading election data...

प्रीमियर हैंडबॉल लीग 2023: गोल्डन ईगल उत्तर प्रदेश ने गर्वित गुजरात को हराया, पहली जीत दर्ज की

भारत में पहली बार हैंडबॉल प्रीमियर लीग का आयोजन राजस्थान को जयपुर में हो रहा है. इसमें छह राज्यों की टीम हिस्सा ले रही हैं. कुल 30 लीग मैच होंगे. यूपी की हैंडबॉल टीम भी इसमें हिस्सा ले रही है.

By Amit Yadav | June 17, 2023 12:04 PM

लखनऊ: प्रीमियर हैंडबॉल लीग (Premier Handball League 2023) में गोल्डन ईगल्स उत्तर (Golden Eagles UP) प्रदेश ने गर्वित गुजरात (Garvit Gujarat) को हराकर पहली जीत हासिल की है. उत्तर प्रदेश ने 34-28 से गुजरात को हराकर मैच जीता. यह प्रीमियर हैंडबॉल लीग का उद्घाटन मैच था. 08 जून से राजस्थान के जयपुर में शुरू हुई हैंडबॉल लीग में गोल्डन ईगल्स उत्तर प्रदेश (Golden Eagles UP) के अलावा गर्वित गुजरात (Garvit Gujarat), महाराष्ट्र आयरनमैन (Maharashtra Ironman), दिल्ली पैंजर्स (Delhi Panzers), तेलुगु टैलंस (Telugu Talons), राजस्थान पैट्रियट्स (Rajasthan Patriots) टीमें हिस्सा ले रही हैं.

हावी रही गोल्डन ईगल्स

प्रीमियर हैंडबॉल लीग के उद्घाटन मैच में गोल्डन ईगल्स उत्तर प्रदेश और गर्वित गुजरात ने खेल की तेज शुरुआत की. गोल्डन ईगल्स की टीम सुखवीर सिंह बराड़, हरजिंदर सिंह और ज्योतिराम भूषण शिंदे की मदद से बढ़त लेने में कामयाब रही. मैच के 15 मिनट तक गोल्डन ईगल्स यूपी आगे थी. पहला पीरियड गोल्डन ईगल्स यूपी ने 17-11 से अपने पक्ष में किया.

Also Read: UP: अघोषित बिजली कटौती पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताई नाराजगी, ऊर्जा मंत्री और अफसरों को किया तलब, जवाबदेही तय
दूसरे हाफ में किया सफाया

दूसरे हाफ गर्वित गुजरात ने आक्रामक शुरुआत की. लेकिन गोल्डन ईगल्स उत्तर प्रदेश से पार नहीं पा सके. गोल्डन ईगल्स 25-18 से आगे थे. अंत में 34-28 गोल्डन ईगल्स उत्तर प्रदेश ने मैच जीत लिया. यूपी के लिये हरजिंदर सिंह ने 10 गोल किये. ओमिद रजा को गोल्डन ईगल्स उत्तर प्रदेश के लिये मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया. गर्वित गुजरात के हरेंद्र सिंह अपनी टीम के लिये 5 गोल के साथ शीर्ष पर थे.

यहां देख सकते हैं लाइव मैच

प्रीमियर लीग हैंडबॉल 2023 (Premier Handball League 2023) का सीधा प्रसारण भारत में Sports18 1 SD, Sports18 1 HD और Sports18 Khel TV चैनलों पर किया जा रहा है. प्रीमियर हैंडबॉल लीग की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर उपलब्ध है. जियो सिनेमा ने आईपीएल 2023 के सभी मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग की थी.

गोल्डन ईगल्स यूपी के मैच

18 जून, रविवार

तेलुगु टैलन्स बनाम गोल्डन ईगल्स यूपी – शाम 7:00 बजे

19 जून, सोमवार

गोल्डन ईगल्स यूपी बनाम महाराष्ट्र आयरनमेन – शाम 7:00 बजे

21 जून, बुधवार

गोल्डन ईगल्स यूपी बनाम दिल्ली पैंजर्स – शाम 7:00 बजे

22 जून, गुरुवार

गोल्डन ईगल्स यूपी बनाम दिल्ली पैंजर्स – रात 8:30 बजे

24 जून, शनिवार

सेमी फाइनल 1 – शाम 7:00 बजे

सेमी फाइनल 2 – रात 8:30 बजे

25 जून, रविवार

फाइनल – शाम 7:00 बजे.

Next Article

Exit mobile version