Dev Deepawali 2023: काशी में देव दीपावली की तैयारी जोरों पर, 11 लाख दीपों से रोशन होंगे गंगा घाट
काशी की सांस्कृतिक विरासत की पहचान बनी देव दीपावली की तैयारी जोरों पर है. उत्सव के दिन काशी नए रंग-रूप और कलेवर में सजेगी. आठ किलोमीटर लंबे अर्धचंद्राकार गंगा तट के 84 घाटों के साथ ही दूसरे किनारे रेती पर 11 लाख दीपों के जलने के अद्भुत नजारे को देखने के लिए होटल-लॉजों की बुकिंग फुल हो गई है.
Dev Deepawali in Varanasi 2023: काशी की सांस्कृतिक विरासत की पहचान बनी देव दीपावली की तैयारी जोरों पर है. उत्सव के दिन काशी नए रंग-रूप और कलेवर में सजेगी. आठ किलोमीटर लंबे अर्धचंद्राकार गंगा तट के 84 घाटों के साथ ही दूसरे किनारे रेती पर 11 लाख दीपों के जलने के अद्भुत नजारे को देखने के लिए होटल-लॉजों की बुकिंग फुल हो गई है. दीपों की रोशनी में वाराणसी की कला और संस्कृति पर आधारित सैंड आर्ट वर्क भी रोशन होंगे. अस्सी घाट के सामने रामनगर की ओर रेत में इलेक्ट्रिकल आतिशबाजी, काशी विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार पर लेजर शो के जरिए शिव स्तुति, अयोध्या में बन रहे श्रीराम जन्मभूमि का अक्स और काशी के आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक वैभव के साथ विकास यंत्र आकर्षण का केंद्र होगी.