Loading election data...

कानपुर में गणेश महोत्सव की तैयारियां शुरू, मूर्तियों को अंतिम रूप देने में जुटे कारीगर कानपुर में

Kanpur Ganesh Festival: कानपुर में गणेश महोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. गणेश महोत्सव के लिए कारीगर मूर्तियों को अंतिम रूप देने में लगे हुए है. तैयारियां लगभग अंतिम चरण में है. 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी है. शहर के गोल चौराहे पर कारीगर मूर्तियों को बना रहे है.

By Rajneesh Yadav | August 24, 2023 9:42 PM
an image

Kanpur Ganesh Festival: कानपुर में गणेश महोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. गणेश महोत्सव के लिए कारीगर मूर्तियों को अंतिम रूप देने में लगे हुए है. तैयारियां लगभग अंतिम चरण में है. 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी है. शहर के गोल चौराहे पर कारीगर मूर्तियों को बना रहे है. यहां पर 1 फिट से लेकर 10 फिट तक गजानन की मूर्तियां बन रही है.गणेश महोत्सव को लेकर कानपुर के गोलचौराहे में राजस्थान से आये कारीगर नागाराम बताते है कि यहा पर हम लोग 4 महीने पहले से आकर मूर्तियों को बनाने में जुट जाते है. यहां पर बनी मूर्तियां प्रदेश के कई जिलों में जाती है. 1 फिट से लेकर 10 फिट तक यहाँ पर मूर्तियां बनती है. 500 रुपये से लेकर 16 हजार तक कि मूर्तियां है. मूर्ति कारीगर ने बताया कि इस वर्ष महंगाई का असर गणेशजी की मूर्ति पर भी पड़ने लगा है. यहां मिट्टी के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. वहीं मूर्ति निर्माण में सहायक अन्य सामग्री के दाम में भी वृद्वि के चलते गणेश जी की प्रतिमा की कीमत इस साल बढ़ गई है.

Exit mobile version