Covid-19 Mock Dril: कोरोना से निपटने के लिए मॉकड्रिल में परखी गई अस्पताल की तैयारियां

Covid-19 Mock Dril: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है. ये वायरस एक बार फिर लोगों को डराने लगा है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 402 नए संक्रमित मरीज मिले हैं, जिसमें सबसे ज्यादा मरीजों की संख्या राजधानी लखनऊ में मिली है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2023 9:36 PM

Covid-19 Mock Dril: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है. ये वायरस एक बार फिर लोगों को डराने लगा है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 402 नए संक्रमित मरीज मिले हैं, जिसमें सबसे ज्यादा मरीजों की संख्या राजधानी लखनऊ में मिली है. लखनऊ में लगातार दूसरे दिन 78 से ज्यादा कोविड पॉजिटिव मरीज मिले हैं. कोरोना की संभावित पांचवी लहर की आहट के बीच इस खतरनाक वायरस से निपटने की तैयारियों की जांच- परख के लिए मॉकड्रिल कर कोरोना से निपटने का जायजा लिया गया.अस्पताल में सोमवार की दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया जब कोविड पॉजिटिव एक पेशेंट गंभीर हालत में आईसीयू पहुंचा. स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम अलर्ट मोड में आ गई. डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ ने आनन- फानन में उसे भर्ती कर उसका इलाज शुरू कर दिया.इस दौरान वहां मौजूद रहे तमाम लोग सकते में आ गए और यह पता लगते ही कि मरीज कोरोना संक्रमित है,अपना बचाव करते नजर आए. यह सब स्वास्थ्य मंत्री डिप्टी सीएम बृजेश पाठक की मौजूदगी में हुआ.

Next Article

Exit mobile version