लखनऊ: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) बुधवार को आयोध्या पहुंच गई. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति का स्वागत किया. इसके बाद राष्ट्रपति सीधे हनुमागढ़ी गई और वहां बजरंगज बली का दर्शन पूजन किया. इसके अलावा वो कई कार्यक्रमों में शामिल होंगी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सरयू घाट पहुंचकर सरयू नदी की पूजा और आरती की. कुछ देर में रामलला के दर्शन और फिर 7.15 बजे कुबेर टीला जाएंगी. यहां से वो वापस दिल्ली लौट जाएंगी.
सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) के अयोध्या आगमन के चलते सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. साथ ही डायवर्जन भी लागू किया गया है. राष्ट्रपति के आगमन के रास्तों पर विशेष सुरक्षा की जा रही है. पुलिस, सीआरपीएफ, एटीएस के साथ ही खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय हैं. होटल, धर्मशाला और लॉज में रुके यात्रियों की जांच पड़ताल भी की गई है. राष्ट्रपति के मूवमेंट वाले रास्तों पर बने घरों पर भी सशस्त्र जवान तैनात किए गए हैं.
राष्ट्रपति को प्राण प्रतिष्ठा में न बुलाने पर उठ रहे थे सवाल
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को न बुलाने पर लगातार सवाल उठाए जा रहे थे. उनको न बुलाने के पीछे राष्ट्रपति का आदिवासी होना मुख्य कारण बताया जा रहा था. अब राष्ट्रपति अयोध्या पहुंचकर रामलला के दर्शन करेंगी. इसी के साथ इस विवाद पर भी विराम लग जाएगा.