26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

President visit : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार से शहर के दो दिवसीय दौरे पर

राष्ट्रपति डिवाइन हार्ट फाउंडेशन के 27 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में गोमतीनगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में एक कार्यक्रम में शामिल होंगी. वह मंगलवार (12 दिसंबर) को भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान-लखनऊ (IIIT-लखनऊ) के दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता भी करेंगी.

लखनऊ : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कई विशेष कार्यक्रमों के लिए सोमवार से दो दिवसीय यात्रा पर लखनऊ शहर में होंगी. वह विभिन्न कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि होंगी. डीएम सूर्यपाल गंगवार ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रपति डिवाइन हार्ट फाउंडेशन के 27 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में गोमतीनगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में एक कार्यक्रम में शामिल होंगी. वह मंगलवार (12 दिसंबर) को भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान-लखनऊ (IIIT-लखनऊ) के दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता भी करेंगी. डीएम ने बैठक कर कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की और निर्देश दिया कि राष्ट्रपति के परिवहन मार्गों पर निर्बाध यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. गंगवार ने अधिकारियों को शहर साफ-सुथरा बनाए रखने के भी निर्देश दिए हैं. नालियों की सफाई की जा रही है. गड्ढों को भरा जा रहा है. सड़कों के बीचों-बीच लोहे की ग्रिल लगाई जा रही है. डीएम ने अधिकारियों से कहा कि “ राष्ट्रपति के स्वागत के लिए सभी विभागों को पहले से ही तैयारी करनी चाहिए. एलएमसी और पीडब्ल्यूडी को वीवीआईपी मार्ग पर पर्याप्त बैरिकेडिंग सुनिश्चित करनी चाहिए जहां से राष्ट्रपति का काफिला गुजरेगा. गंगवार ने अधिकारियों से कहा कि राष्ट्रपति कार्यक्रम स्थलों और राजभवन में जहां रुकेंगी, वहां उनके लिए एक मिनी-ऑफिस बनाया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें