President Election: राष्ट्रपति चुनाव में वोट डालने पहुंचे अखिलेश यादव, बीजेपी पर किया बड़ा हमला

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार को राष्ट्रपति चुनाव के मतदान के लिए विधान भवन के तिलक हाल पहुंचे. उन्होंने इस दौरान श्रीलंका से भारत की तुलना की. उन्होंने कहा कि देश को आज एक यशवंत सिन्हा के रूप में एक अर्थशास्त्री की जरूरत है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2022 6:48 PM

President Election 2022 वोट डालने पहुंचे अखिलेश यादव कह दी यह बड़ी बात। Prabhat Khabar UP

Lucknow: देश के 16वें राष्ट्रपति के चुनाव में मतदान करने पहुंचे सपा अखिलेश यादव ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि आज देश में राजनीति करने के लिए सच्चे और ईमानदार लोगों की जरूरत है. समाजवादी पार्टी यशवंत सिन्हा के समर्थन में वोट करने जा रही है. आज देश को एक अर्थशास्त्री की जरूरत है. देश में क्या हालात हैं. आप सब देख रहे हैं श्रीलंका में क्या हो रहा है, आज देश में उसकी जरूरत है जो सही बात कह सके. नेता जी के लिए बीजेपी पहले से ही इस तरह की बात करते रहें है. जब बीजेपी मुद्दों से हार जाती है तो इस तरीके के काम करती हैं.

Next Article

Exit mobile version