Presidential Election: अखिलेश यादव की बैठक में नहीं पहुंचे आजम खान और शिवपाल यादव
राष्ट्रपति चुनाव की तैयारियों को लेकर समाजवादी पार्टी की शुक्रवार को विधायकों, सांसदों की बैठक थी. अखिलेश यादव ने यह बैठक बुलाई थी. बैठक में राष्ट्रपति पद के विपक्ष के प्रत्याशी यशवंत सिन्हा को समर्थन पर राय बनी. हालांकि इस बैठक में अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव और मो. आजम खान नहीं थे.
Lucknow: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विधायकों, विधान परिषर सदस्यों और सांसदों की बैठक बुलाई थी. बैठक में राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के प्रत्याशी यशवंत सिन्हा को समर्थन पर चर्चा की गई. सपा के प्रमुख महासचिव प्रो. राम गोपाल यादव भी इस बैठक में मौजूद थे. लेकिन मो. आजम खान और शिवपाल यादव इसमें मौजूद नहीं थे. आजम खान के बेटे अबदुल्लाह आजम जरूर बैठक में मौजूद थे. सपा के विधायक रविदास मेहरोत्रा ने बताया कि समाजवादी पार्टी विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के पक्ष में मतदान करेगी. गौरतलब है के सपा के विधानसभा में 111 विधायक हैं.