17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना की जंग जीतने को घर से मंदिर तक जगमगायेंगे हजारों दीप

लखनऊ : फैले कोरोना वायरस से जंग जीने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज रविवार को रात 9 बजे आम लोगों से अपने घरों के सामने दीप या रोशनी करने का आवाहन किया है. इस आवाहन का असर ये है कि शहर के साथ साथ गांव में महिलाओं से लेकर पुरुषों तक इस अभियान […]

लखनऊ : फैले कोरोना वायरस से जंग जीने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज रविवार को रात 9 बजे आम लोगों से अपने घरों के सामने दीप या रोशनी करने का आवाहन किया है. इस आवाहन का असर ये है कि शहर के साथ साथ गांव में महिलाओं से लेकर पुरुषों तक इस अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने में जुट गये हैं. आज रात शहर से लेकर गांव तक के लिए दीवाली की रात होगी. इस दौरान 9 मिनट के लिए हर घर दीपों से रोशन होगा. पीएम मोदी के आवाहन के साथ ही पिछले 13 दिनों से घरों में कैद लोगों को उम्मीद की किरण दिखाई देने लगी है.

नागरिकों का कहना है कि कोरोना की इस जंग से जीतने के लिए वे अपने घरों में दीपक जलायेंगे ताकि एकजुटता का प्रदर्शन हो सके और घरों में सकरात्मक ऊर्जा प्रवेश कर सके. इसको लेकर शनिवार को कई लोग दीया की खरीदारी करते भी नजर आये.दीपों से जगमगायेगा इलाका व भुइयन देवी मंदिरश्री रामलीला समिति पारा के पदाधिकारी मनीष मौर्या का कहना है कि पारा गांव में घरों के अलावा पारा भुइयन देवी मंदिर रविवार की रात को दीप प्रज्वलित किये जायेंगे. भुइयन देवी मंदिर पर 108 दीपक जलाये जायेंगे. साथ ही कहा कि पारा इलाके में घर घर में पांच-पांच दीया का वितरण किया गया है.

प्रधानमंत्री के आवाहन पर उन्होंने 1000 दीया की खरीदारी करी है और घर घर पांच पांच दीपक वितरित करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने उन्होंने दीप जलाने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि उनके पास पर्याप्त संख्या में दीया उपलब्ध हैं. जिन लोगों को भी दीया की जरूरत होगी वे उनसे ले सकते हैं.70 से 80 रुपये में बिक रही 100 पीस दीयाडॉक्टर खेड़ा स्थित दियाली बनाने वाले कारीगर मुन्ना व पीरअली बताते हैं कि लाॅकडाउन के चलते कामकाज व दुकानदारी ठप पड़ी हुई है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवाहन के बाद लोगों ने दीया की जमकर खरीदारी शुरू कर दी है. दीया 70 से 80 रुपये में 100 पीस दीया की बिक्री की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें