11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM मोदी 24 मार्च को वाराणसी में ‘वन वर्ल्ड टीबी समिट’ को करेंगे संबोधित, 30 देशों के 200 प्रतिनिधि होंगे शामिल

प्रधानमंत्री इस बीमारी को समाप्त करने की दिशा में योगदान के लिए चयनित राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों एवं जिलों को सम्मानित भी करेंगे. स्वास्थ्य के क्षेत्र में जनसहभागिता जल्द ही टीबी मुक्त भारत की ओर ले जायेगी.

लखनऊ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 मार्च को वाराणसी में ‘वन वर्ल्ड टीबी समिट’को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम में 30 से अधिक देशों के 200 प्रतिनिधि शिरकत करेंगे. पीएम मोदी ने इस दौरान 1780 कारोड़ रुपये से अधिक लागत वाली परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. इसके साथ ही भारत की वार्षिक टीबी रिपोर्ट 2023 भी जारी करेंगे. यह जानकारी बुधवार को सीएमओ डा. अरुण श्रीवास्तव ने जिला क्षय रोग केंद्र पर आयोजित कॉन्फ्रेंस में दी. सीएमओ डा. अरुण श्रीवास्तव ने कहा कि इस वर्ष विश्व क्षय रोग दिवस की थीम रखी गई है.

देशों के 200 प्रतिनिधि करेंगे शिरकत

प्रधानमंत्री इस बीमारी को समाप्त करने की दिशा में योगदान के लिए चयनित राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों एवं जिलों को सम्मानित भी करेंगे. स्वास्थ्य के क्षेत्र में जनसहभागिता जल्द ही टीबी मुक्त भारत की ओर ले जायेगी. सीएमओ डा. श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान 20 फरवरी 2023 से 05 मार्च 2023 तक चलाया गया. आगरा में करीब 54 लाख जनसंख्या की 20 प्रतिशत चयनित आबादी पर कार्य किया गया. जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. सीएल यादव ने बताया कि एक्टिव केस फाइंडिंग कार्यक्रम में 74 सुपरवाइजरों के नेतृत्व में 373 टीमों बनायी गई. 1119 आशा, आंगनबाड़ी एएनएम और अन्य स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों द्वारा कार्य किया गया.

Also Read: UP News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की पत्नी पहुंची मथुरा, दानघाटी मंदिर में 1 घंटे तक की पूजा अर्चना
59 पेयजल योजनाओं का शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नमामि गंगे योजना के तहत भगवानपुर में 55 एमएलडी के जलमल शोधन संयंत्र की आधारशिला रखेंगे. जिसका निमार्ण 300 करोड़ रुपये से अधिक लागत से किया जाएगा. वह खेलो इंडिया योजना के तहत सिगरा स्टेडियम के पुरर्निर्माण कार्य के दूसरे एवं तीसरे चरण की आधारशिला रखेंगे. जल जीवन मिशन के तहत प्रधानमंत्री 19 पेयजल योजनाओं का लोकार्पण करेंगे. जिससे 63 पंचायत के तीन लाख से अधिक लोगों को फायदा होगा. ग्रामीण पेयजल प्रणाली को और मजबूत करने करने के क्रम में मोदी इस मिशन के तहत 59 पेयजल योजनाओं का शिलान्यास करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें