Loading election data...

Road Accident: बाराबंकी में सरिया लदी डीसीएम में घुसी बस, दर्दनाक हादसे में दो यात्रियों की मौत, पांच घायल

हादसे में बस कंडक्टर समेत दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि पांच यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को स्थानीय बड़ागांव सीएचसी से बाराबंकी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने पांचों घायलों की हालत गंभीर देखते हुए सभी को इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.

By Sanjay Singh | September 7, 2023 11:01 AM

Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद में एक बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में सवारियों से भरी एक तेज रफ्तार प्राइवेट बस सरिया लदी डीसीएम में पीछे से जा घुसी. टक्कर इतनी तेज थी कि बस के परखचे उड़ गए. डीसीएम पर लदी सरिया बस का शीशा तोड़कर काफी अंदर तक घुस गई.

हादसे में सरिया घुसने के कारण कंडक्टर समेत दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि पांच यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. यह भीषण सड़क हादसा मसौली थाना क्षेत्र के बाराबंकी-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिंदौरा चौराहे के पास हुआ.

हाइवे पर किनारे खड़ी थी डीसीएम

बताया जा रहा है कि डीसीएम संख्या यूपी 78 जीटी 6003 टायर की खराबी के कारण शाम पांच बजे से राष्ट्रीय राजमार्ग पर किनारे खड़ी थी. तभी देर रात बाराबंकी की ओर से गोंडा जा रही सवारियों से भरी एक तेज रफ्तार बस यूपी 43 टी 7025 पीछे से डीसीएम में जा घुसी.

Also Read: मथुरा-वृंदावन में आज रात जन्म लेंगे कान्हा, जानें बांकेबिहारी की साल में एक बार होने वाली मंगला आरती का रहस्य

इस हादसे में बस कंडक्टर समेत दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि पांच यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को स्थानीय बड़ागांव सीएचसी से बाराबंकी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने पांचों घायलों की हालत गंभीर देखते हुए सभी को इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.

इन लोगों की हुई मौत

मृतकों में बस परिचालक अवधराज शुक्ला पुत्र रामलखन शुक्ला निवासी कांजेमऊ गोंडा सहित एक अज्ञात शख्स शामिल है. बताया जा रहा है कि डीसीएम में लदी सरिया बाहर की ओर निकली थी, जो टक्कर के बाद शीशा तोड़ती हुई आधी बस में जा घुसी. हादसा इतना भीषण था कि बस के परखचे उड़ गए. वहीं हादसे बाद हाइवे हड़कंप मच गया.

मौके से गुजर रहे राहगीरों ने घटना की सूचना मसौली पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी टीम के के साथ मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू कराया. काफी मशक्कत के बाद बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला जा सका, इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया.

घायलों में तीन की हालत बेहद गंभीर

हादसे के बाद जिला अस्पताल पहुंचे बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा ने बताया कि हादसे की सूचना घायलों के परिजनों को दी गई है. वहीं बाराबंकी के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर अवधेश कुमार यादव ने बताया कि हादसे के बाद कुल सात लोगों को जिला अस्पताल लाया गया था जिसमें से दो लोगों की पहले ही मौत हो चुकी थी. जबकि पांच लोगों की हालत ज्यादा गंभीर होने के चलते उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है. इन पांच घायलों में तीन की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है.

Next Article

Exit mobile version