UP Election 2022: बुलंदशहर में अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी की मुलाकात, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

दोनों दलों के नेता चुनाव प्रचार के सिलसिले में बुलंदशहर पहुंचे थे. इसी दौरान दोनों नेताओं का काफिला आमने-सामने आ गया. अखिलेश यादव के साथ चौधरी जयंत सिंह ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का अभिवादन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2022 7:34 PM
an image

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में गुरुवार को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के बीच मुलाकात हुई. इस दौरान दोनों नेताओं ने एक-दूसरे का अभिवादन किया.

दरअसल, सपा गठबंधन और कांग्रेस के नेता चुनाव प्रचार के सिलसिले में बुलंदशहर पहुंचे थे. इसी दौरान नेताओं का काफिला आमने-सामने आ गया. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के साथ रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का अभिवादन किया.


सोशल मीडिया पर दिखा अनोखा वीडियो 

समाचार एजेंसी एएनआई यूपी ने नेताओं का वीडियो ट्वीट किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सपा-रालोद गठबंधन के अखिलेश यादव और चौधरी जयंत सिंह बुलंदशहर में प्रचार कर रहे थे. इसी दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का काफिला भी सामने आ गया. इस दौरान तीनों नेताओं ने एक-दूसरे का अभिवादन किया.

Also Read: असदुद्दीन ओवैसी का ट्वीट- मेरठ से दिल्ली लौटने के दौरान गाड़ी पर तीन से चार राउंड फायरिंग की गई
नेताओं ने एक-दूसरे का किया अभिवादन

खास बात यह रही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को गाड़ी के ऊपर से अभिवादन करता देख अखिलेश यादव और चौधरी जयंत सिंह भी अपने प्रचार बस के ऊपर आ गए. इस दौरान दोनों तरफ के समर्थकों ने खूब जोरदार नारेबाजी की. समर्थकों ने एक-दूसरे के नेताओं के समर्थन में थोड़ी देर तक नारेबाजी की.

सपा-कांग्रेस के बीच चुनावी अंडरस्टैंडिंग

उत्तर प्रदेश चुनाव की बात करें तो सपा ने रालोद से गठबंधन किया है. कांग्रेस अकेले चुनावी मैदान में है. अखिलेश यादव मैनपुरी जिले की करहल से चुनावी मैदान में हैं. कांग्रेस ने करहल सीट से कोई प्रत्याशी नहीं दिया है. जसवंत नगर से अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव मैदान में हैं. उस सीट से भी कांग्रेस ने कोई प्रत्याशी नहीं दिया है. सपा ने अमेठी और रायबरेली सीट से किसी प्रत्याशी को टिकट नहीं दिया है. कहने का मतलब है दोनों दलों के बीच अनकही अंडरस्टैंटिंग चल रही है.

Exit mobile version