काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की गूंज के बीच प्रियंका का BJP पर हमला, बांदा में जिंदा दफनाई गायों का उठाया मुद्दा

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने बांदा में प्रशासन द्वारा सैकड़ों जिंदा गायों को दफना दिए जाने का मुद्दा उठाया है. साथ ही योगी सरकार के खिलाफ पीएम मोदी से सवाल किया है...

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2021 1:05 PM
an image

Lucknow News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण के लिए वाराणसी पहुंच गए हैं. इस बीच पूरा काशी हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा है. काशी समेत पूरा यूपी आज भक्ति के रंग में रंगा हुआ है. इस बीच कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने बांदा में प्रशासन द्वारा सैकड़ों जिंदा गायों को दफना दिए जाने का मुद्दा उठाया है. साथ ही योगी सरकार के खिलाफ पीएम मोदी से सवाल किया है कि, क्या आप गौशालाओं की दुर्दशा पर उप्र सरकार से जवाबदेही मांगेंगे?

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की गूंज के बीच प्रियंका का bjp पर हमला, बांदा में जिंदा दफनाई गायों का उठाया मुद्दा 2
पीएम मोदी से प्रियंका गांधी का सवाल

वाराणसी में जब बाबा विश्वनाथ के धाम में सनातन संस्कृति का नया अध्याय लिखा जा रहा है, तब, प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा कि, योगी जी आपकी सरकार के प्रशासन ने बांदा में सैकड़ों जिंदा गायों को दफना दिया. आपकी सरकार में गौशालाओं में गौ माता क्रूरता और अमानवीयता का शिकार हैं. उन्होंने कहा नरेंद्र मोदी जी आज आप उप्र में हैं. क्या आप गौशालाओं की दुर्दशा पर उप्र सरकार से जवाबदेही मांगेंगे?

जिंदा दफन गायों में से कुछ की मौत

दरअसल, दरअसल, बीते 6 दिसंबर को यूपी के बांदा जिले में जिंदा गायों को दफन करने का अमानवीय मामला सामने आया था. जिले के नरैनी इलाके में स्थित गौशाला से रात में एमपी (MP) की सीमा से सटे जंगली इलाके में अन्ना गायों को मिट्टी और पत्थरों से दबाकर जिंदा दफन कर दिया गया था. मामला जब बीजेपी विधायक राजकरन कबीर के संज्ञान में आया तो उन्होंने मौके पर पहुंच गायों को बारन निकलवाया, जिनमें से कुछ गायों की भूख-प्यास से मौत हो चुकी है.

जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गायों को दफन करने के बाद प्रशासन आसपास की गौशालाओं पर दवाब बना रहा था. कि वो लिखकर दें कि उनके यहां से गायों को शिफ्ट किया गया है. फिलहाल, मामले का खुलासा होने पर बांदा जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही जांच के लिए सीडीओ और एडीएम की कमेटी गठित की है.

Exit mobile version