14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीरो सीट के दावे पर प्रियंका गांधी ने अखिलेश को बताया ज्योतिषी, महिलाओं के लिए कल जारी होगा घोषणा पत्र

प्रियंका गांधी ने अखिलेश के कांग्रेस को जीरो सीट के दावे पर कहा कि, अखिलेश यादव ज्योतिषी हो सकते हैं. उन्हें लगता है कि कांग्रेस को 0 सीटें मिलेंगी, हम देखेंगे कि क्या होता है.

UP Chunav 2022: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने कहा कि, हमने महिलाओं के लिए अलग से एक घोषणा पत्र बनाया है, हम महिलाओं के लिए जो करना चाहते हैं वो उस घोषणा पत्र में होगा. हम कल इस घोषणा पत्र को जारी करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने सपा सुप्रीमो पर भी तंज कसा.

प्रियंका गांधी का अखिलेश यादव पर तंज

प्रियंका गांधी ने कहा कि, यूपी चुनाव को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ 2 बैठकें हुईं. उन्होंने अखिलेश के उस बयान का जवाब दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि कांग्रेस को यूपी विधानसभा चुनाव में जीरो सीट मिलेगी. प्रियंका ने कहा कि, अखिलेश यादव ज्योतिषी हो सकते हैं कि उन्हें लगता है कि कांग्रेस को 0 सीटें मिलेंगी, हम देखेंगे कि क्या होता है. राज्य में महिला कल्याण पर एक अलग सार्वजनिक घोषणा नोटिस की घोषणा की जाएगी.

कांग्रेस को मिलेंगी जीरो सीट- अखिलेश

दरअसल, अखिलेश यादव ने झांसी में बीते 3 दिसंबर को समाजवादी विजय रथयात्रा निकाली. इस दौरान उन्होंने बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. यहां उन्होंने कहा कि कांग्रेस की मौजूदा स्थिति को देखते हुए जनता उन्हें नकार देगी, आने वाले यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जीरो सीटें मिलेंगी. बता दें कि सपा ने पिछला विधानसभा चुनाव कांग्रेस के साथ लड़ा था

लोकसभा में गरजे राहुल गांधी

इधर, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन के दौरान जान गंवाने किसानों के परिवारों के लिए मुआवजे की मांग मंगलवार को लोकसभा में उठाई. उन्होंने कहा कि सरकार को इन किसान परिवारों को उनका अधिकार देना चाहिए. कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष ने लोकसभा के पटल पर करीब 500 किसानों की एक सूची भी रखी और दावा किया कि इन लोगों ने किसान आंदोलन के दौरान अपनी जान गंवाई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें