PM Modi के मंत्री अजय मिश्र टेनी का इस्तीफा कब? लखीमपुर हिंसा पर SIT एक्शन के बाद प्रियंका गांधी का सवाल
Lakhimpur Kheri Update: प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि मोदी जी अजय टेनी को बर्खास्त कीजिए. उन्होंने आगे लिखा कि न्यायालय की फटकार के चलते अब पुलिस का भी कहना है कि गृह राज्यमंत्री के बेटे ने साजिश करके किसानों को कुचला था.
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा सहित 13 लोगों पर गंभीर धारा में केस जोड़ने की अर्जी दी है. एसआईटी के इस एक्शन के बाद यूपी की सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के इस्तीफे की मांग की है.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा है कि मोदी जी अजय टेनी को बर्खास्त कीजिए. उन्होंने आगे लिखा कि न्यायालय की फटकार व सत्याग्रह के चलते अब पुलिस का भी कहना है कि गृह राज्यमंत्री के बेटे ने साजिश करके किसानों को कुचला था. जांच होनी चाहिए कि इस साजिश में गृह राज्यमंत्री की क्या भूमिका थी? लेकिन नरेंद्र मोदी किसान विरोधी मानसिकता के चलते आपने तो उन्हें पद से भी नहीं हटाया है
न्यायालय की फटकार व सत्याग्रह के चलते अब पुलिस का भी कहना है कि गृह राज्यमंत्री के बेटे ने साजिश करके किसानों को कुचला था
जांच होनी चाहिए कि इस साजिश में गृहराज्यमंत्री की क्या भूमिका थी? लेकिन @narendramodi जी किसान विरोधी मानसिकता के चलते आपने तो उन्हें पद से भी नहीं हटाया है। pic.twitter.com/ZLRNNefz7I
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) December 14, 2021
टेनी ने कहा था दे दूंगा इस्तीफा- लखीमपुर खीरी हिंसा के बाद मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने कहा था कि जांच में अगर बेटा घटनास्थल पर था, इसका सबूत मिल जाएगा, तो इस्तीफा दे दूंगा. वहीं टेनी के इस्तीफे की मांग संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से भी किया जा रहा है.
सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच कर रही एसआईटी की टीम ने मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा सहित 13 आरोपियों के खिलाफ हत्या, हत्या की साजिश, अवैध हथियार मामले में एफआईआर दर्ज करने की अर्जी दायर की है. एसआईटी ने शुरूआती जांच के बाद इन सभी पर IPC 302, 307, 120 बी के तहत मामला दर्ज करने की सिफारिश की है.
Investigation team probing Lakhimpur Kheri violence says the incident was as per a "pre-planned conspiracy" which led to death of 5 people and left several injured
(file photo) pic.twitter.com/oAjYLQwF3V
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 14, 2021
क्या है पूरा मामला- लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में तीन अक्टूबर को उस समय हिंसा भड़क उठी थी, जब किसान, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के अजय मिश्रा के पैतृक घर जाने का विरोध कर रहे थे. इसके बाद हुई हिंसा में चार आंदोलनकारी किसानों को एक वाहन ने कुचल दिया, जबकि एक पत्रकार, दो भाजपा कार्यकर्ताओं सहित चार अन्य की भी मौत हो गई. इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को आरोपी बनाया गया है.