UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी को है. इसके पहले सियासी बयानबाजी तेज हो चुकी है. गुरुवार को बुलंदशहर में जनसंपर्क के लिए पहुंची कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पार्टी के उम्मीदवार के लिए समर्थन मांगा. इसके साथ ही केंद्र की मोदी और यूपी की योगी सरकार पर जोरदार हमला बोला. प्रियंका गांधी ने कहा कि योगी सरकार हिंदू और मुसलमान करके जनता को बांटने का काम कर रही है. प्रचार में धर्म की राजनीति की जा रही है.
बुलंदशहर पहुंची प्रियंका गांधी ने कहा कि आज मौजूदा मुद्दों पर खामोशी बरती जा रही है. उत्तर प्रदेश की जनता को हिंदू-मुसलमान के नाम पर बांटा जा रहा है. जबकि, जनता के जरूरी मुद्दों पर चुप्पी साध ली गई है. देश और उत्तर प्रदेश की जनता महंगाई से परेशान है. जनता को महंगाई ने हर तरह से परेशान कर रखा है. बेरोजगारी बेकाबू हो चुकी है. पिछले 50 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है. लेकिन, सरकार के पास बेरोजगारी दूर करने का कोई प्लान नहीं है. सिर्फ धर्म की राजनीति हो रही है.
आज महंगाई ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. बेरोजगारी सबसे ऊंचे स्तर पर है और सरकार सो रही है. प्रदेश में महिलाओं का शोषण हो रहा है. किसानों को गाड़ियों से कुचला जा रहा है. फसलों के दाम नहीं मिल रहे हैं. छात्रों को पीटा जा रहा है. सरकार चुप है.
प्रियंका गांधी, कांग्रेस महासचिव
Also Read: UP Election 2022: कभी राजा भैया के करीबी रहे गुलशन यादव, आज सपा के टिकट पर कुंडा सीट से दे रहे चुनौती
प्रियंका गांधी ने लखीमपुर खीरी मामले का जिक्र करते हुए मौजूदा सरकार पर सवाल भी उठाए. प्रियंका गांधी ने कहा कि किसानों पर खुलेआम गाड़ी चढ़ा दी जाती है. इस मामले में आरोपी के पिता केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी को फर्क नहीं पड़ रहा है. अभी तक अजय मिश्र टेनी अपने पद पर बने हुए हैं. मृतक किसानों के परिवार वालों के प्रति केंद्र और राज्य सरकार ने संवेदना तक प्रकट नहीं किया है.