UP Chunav 2022: प्रियंका गांधी लड़ेंगी यूपी में विधानसभा का चुनाव? जानिए क्या दिया जवाब
priyanka gandhi latest news: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी में चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि इस पर आगे विचार करके बताऊंगी. प्रियंका ने इसके साथ ही महिलाओं को 40 फीसदी टिकट देने का ऐलान किया है.
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि राज्य में चुनाव के समय हमारी पार्टी 40 फीसदी सीटों पर महिलाओं को टिकट देंगी. वहीं यूपी में विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर प्रियंका गांधी ने कहा कि वे इसपर अभी फैसला नहीं की हैं, आगे निर्णय जो भी होगा. वो सबको बता दूंगी.
पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी में चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि इस पर आगे विचार करके बताऊंगी. वहीं कांग्रेस की ओर से सीएम फेस कौन होगा, इसके जवाब में उन्होंने कहा कि पार्टी ने इस पर विचार नहीं किया है. फैसला होने के बाद आप लोगों को बताया जाएगा.
प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि राजनीतिक में बदलाव के लिए संघर्ष की जरुरत है और महिलाएं इसमें आगे है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने टिकट आवेदन की तिथि 15 नवंबर तक बढ़ा दी है. कांग्रेस महासचिव ने महिलाओं से आह्वान करते हुए कहा, आप लोग टिकट के लिए आवेदन करें, कांग्रेस पार्टी आपको सहयोगी बनाएगी.
कांग्रेस महासचिव ने महिलाओं को 40 फीसदी टिकट देने के पीछे वजह बताते हुए कहा कि हम चाहते हैं कि महिलायें राजनीति में पूरी तरह से सत्ता में भागीदार बनें. प्रियंका ने कहा कि मैं चाहती थी कि 50 फीसदी आरक्षण मिले, लेकिन अभी सबने यह फैसला किया कि अभी 40 फीसदी टिकट दिया जाए.
प्रियंका गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत, विधानमंडल में कांग्रेस के नेता अराधना मिश्रा, कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शिद सहित कई दिग्गज नेता मौजूद रहे.