UP Assembly Election 2022: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने रविवार को बड़ा ऐलान किया है. प्रियंका गांधी ने कहा कि हम यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में किसी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे. हम कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मौका देंगे. असली लड़ाई यूपी में कांग्रेस ही लड़ रही है.
प्रियंका गांधी ने कहा कि यूपी में सिर्फ कांग्रेस कार्यकर्ता को ही चुनाव लड़ने का मौका मिलेगा. कांग्रेस अकेले दम पर यूपी में चुनाव लड़ेगी और सरकार बनाएगी.
दरअसल, बुलंदशहर में रविवार को प्रतिज्ञा सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें आगरा, अलीगढ़ व मेरठ मंडल के 14 ज़िलों से पदाधिकारी मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान प्रियंका गांधी ने कहा, कई पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुझसे आगामी विधानसभा चुनाव के लिए किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करने के लिए कहा. मैं आप सभी को आश्वस्त करना चाहती हूं कि हम सभी सीटों पर लड़ेंगे और अकेले लड़ेंगे.
Many party workers asked me not to forge alliance with any party for the upcoming Assembly election. I want to assure all of you that we will fight on all the seats and we will fight alone: Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra in Bulandshahr pic.twitter.com/Za3mwIWKDZ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 14, 2021
Also Read: यूपी चुनाव की तैयारियों के बीच कांग्रेस का बड़ा ऐलान, नॉमिनेशन के साथ देने होंगे 11 हजार रुपये
बुलंदशहर के अनूप शहर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मेरठ, आगरा और अलीगढ़ मंडल के कांग्रेस नेताओं कार्यकर्ताओं और चुनाव लड़ने के दावेदारों के साथ सीधा संवाद किया. साथ ही, विधानसभा चुनाव की तैयारियों के साथ ही महंगाई के विरोध में कांग्रेस के प्रदेश व्यापी अभियान की शुरुआत भी की. इसके बाद कल यानी 15 नवंबर को प्रियंका मुरादाबाद, बरेली के पदाधिकारियों से बातचीत करेंगी.
इस बीच मंच पर भी महिला नेत्रियों को वरीयता दी गई थी. महिला कार्यकर्ताओं के पास ही कांग्रेस की यूपी चुनाव प्रभारी प्रियंका ने अपनी कुर्सी लगा रखी है. हालांकि, मीडिया को मंच के पास किसी भी प्रकार का कैमरा लाने की मंजूरी नहीं दी गई थी.
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, ऐसा इसलिए किया गया था क्योंकि प्रियंका नहीं चाहती थीं कि पार्टी की अंदरूनी चर्चा को लेकर कोई बात बाहर आए. अंदेशा जताया जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान प्रियंका वहां मौजूद पार्टी पदाधिकारियों को सुझाव देने और लेने के अलावा उनकी शिकायत भी जानने की कोशिश कर रही थीं.
Posted By: Achyut Kumar