यूपी विधानसभा चुनाव के पहले अखिलेश यादव को ‘हाथ’ का साथ, इस मुद्दे पर प्रियंका गांधी ने दिया समर्थन
प्रियंका गांधी ने कहा है कि केंद्र की बीजेपी सरकार एजेंसियों का गलत उपयोग करती है. जिस राज्य में चुनाव होते हैं, वहां केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करके विरोधी दलों के नेताओं को प्रताड़ित करती है.
UP Phone Tapping Issue: उत्तर प्रदेश में फोन टैपिंग मामले पर सियासी घमासान तेज हो गया है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने फोन टैपिंग पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को समर्थन दिया है. प्रियंका गांधी ने कहा है कि केंद्र की बीजेपी सरकार एजेंसियों का गलत उपयोग करती है. जिस राज्य में चुनाव होते हैं, वहां केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करके विरोधी दलों के नेताओं को प्रताड़ित करती है. वहीं, सुभासपा चीफ ओम प्रकाश राजभर भी अखिलेश यादव का समर्थन कर चुके हैं.
चुनाव को देखते हुए एजेंसियों (केंद्रीय एजेंसी भी) का दुरुपयोग किया जाता है. मेरे केस में भी ऐसा ही किया गया. सपा नेताओं पर छापेमारी को लेकर कुछ ज्यादा पता नहीं है. लेकिन, इतना तय है कि केंद्र सरकार एजेंसियों का गलत इस्तेमाल करती है. इनका दुरुपयोग किया जाता है.
प्रियंका गांधी, कांग्रेस महासचिव
सपा नेताओं पर इनकम टैक्स रेड पर सीएम योगी भी जवाब दे चुके हैं. सीएम योगी ने कहा था कि अगर किसी ने कुछ गलत किया है तो फिर हल्ला क्यों? यह चोर की दाढ़ी में तिनका नहीं है तो क्या है? इनकम टैक्स की रेड हो रही थी तो सपा के नेताओं को तकलीफ हो रही थी. एक व्यक्ति से रेड को लेकर पूछा तो उन्होंने कहा कि चोर की दाढ़ी में तिनका है. सीएम योगी ने आरोप लगाया कि पांच साल में किसी शख्स की संपत्ति दो सौ गुना बढ़ जाएगी, यह सपा की सरकार में हो सकता है.
सपा नेताओं पर इनकम टैक्स की कार्रवाई का पार्टी चीफ अखिलेश यादव लगातार विरोध करते दिख रहे हैं. अखिलेश यादव हर चुनावी सभा और प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी सरकार पर हमले कर रहे हैं. अखिलेश यादव के मुताबिक बीजेपी सरकार जान-बूझकर एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है. बीजेपी को चुनाव परिणाम का डर सता रहा है. यही कारण है कि बीजेपी यह कर रही है. जहां बीजेपी चुनाव हारती है, वो ऐसे ही काम करती है. केंद्रीय एजेंसियों के जरिए प्रताड़ित करने की कोशिश करती है.
Also Read: योगी सरकार पर ओमप्रकाश राजभर का आरोप- अखिलेश यादव को छोड़ दें, मेरा फोन भी हो रहा टैप