UP Election 2022: प्रियंका गांधी का PM मोदी पर तंज- महिलाओं ने अभी अंगड़ाई ली और प्रधानमंत्री झुक गए
UP Election 2022: मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज में 'नारी शक्ति, देश की शक्ति' कार्यक्रम के तहत हजारों करोड़ की योजनाओं की सौगात महिलाओं को सौंपी. इसके कुछ देर बाद ही कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी ने किया गया पलटवार.
Lucknow News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महिला सशक्तिकरण के भव्य कार्यक्रम के आयोजन के बाद ही कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने हल्ला बोल दिया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, महिलाओं अभी तो आपने अंगड़ाई ली है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपके सामने झुक गए.
मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज में ‘नारी शक्ति, देश की शक्ति’ कार्यक्रम के तहत हजारों करोड़ की योजनाओं की सौगात महिलाओं को सौंपी. इसके कुछ ही देर के बाद प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी में जुटीं कांग्रेस नेत्री और यूपी में पार्टी की चुनाव प्रभारी प्रियंका गांधी ने इस पूरे कार्यक्रम पर तंज कर दिया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘ उप्र की महिलाओं देख लो! आपने अंगड़ाई ली और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपके सामने झुक गए. मगर अभी तो पत्ता हिला है महिला शक्ति का तूफ़ान आने वाला है. बहनों की एकजुटता क्रांति लाएगी.’
उप्र की महिलाओं देख लो! आपने अंगड़ाई ली और प्रधानमंत्री @narendramodi आपके सामने झुक गए। मगर अभी तो पत्ता हिला है महिला शक्ति का तूफ़ान आने वाला है।
बहनों की एकजुटता क्रांति लाएगी। pic.twitter.com/ixeJdZlwRN
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) December 21, 2021
इसके अलावा प्रियंका गांधी मीडिया से मुतातिब होकर कहा, ‘मुझे यह कहना है उत्तर प्रदेश की महिलाओं मैंने आपसे क्या कहा था अपनी शक्ति को पहचानो आज आपकी शक्ति के सामने इस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी झुक गए हैं. समझ गए हैं कि महिलाएं खड़ी हो गई हैं. पांच सालों से क्यों नहीं यह घोषणा हुई? आज क्यों कर रहे हैं?’ उन्होंने कहा, ‘चुनाव से पहले महिला जागरूक हो गई हैं. महिला उठ गई हैं. मैं लड़की हूं लड़ सकती हूं का नारा हमने दिया. महिला जाग गई है. उठ गई है.’
उन्होंने आगे कहा, ‘पहले यह कह रही है मेरा हक दो. इसलिए आज नरेंद्र मोदी को भी झुकना पड़ा. मैं बहुत खुश हूं.’ वहीं, उन्होंने फोन टैपिंग के मामले पर कहा कि फोन टैपिंग तो छोटी सी बात है. मेरे बच्चों के इंस्टाग्राम के अकाउंट तक हैक कर रहे हैं. सरकार के पास कुछ काम नहीं है. वह यही सब कर सकती है.