Lucknow Lawyers Protest: लखनऊ, हापुड़ में वकीलों पर हुई लाठीचार्ज का मामला अब बढ़ता ही जा रहा है. राजधानी लखनऊ में भी वकीलों ने बुधवार को अदालती काम बंद कर सड़क जाम कर उग्र विरोध प्रदर्शन किया. शहर के परिवर्तन चौक को जाम कर दिया. इस दौरान अफरातफरी मची रही. हापुड़ जिले में तीन दिन पहले महिला वकील में और पुलिस के सिपाही का विवाद हो गया था. इस विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. सड़क पर काफी विवाद होने के बाद पुलिस ने महिला अधिवक्ता और उनके पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी. हापुड़ बार एसोसिएशन ने मंगलवार को पुलिस पर फर्जी रिपोर्ट लिखने का आरोप लगाते हुए तहसील चौराहे पर जाम लगा दिया. हापुड़ में वकीलों पर हुई लाठीचार्ज का मामला अब बढ़ता ही जा रहा है. वकीलों पर हुई लाठीचार्ज को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के वकीलों ने कल न्यायिक कार्य नहीं करने का निर्णय लिया है. हाईकोर्ट में इस मामले को लेकर वकीलों में काफी रोष है. इसी के विरोध में हापुड़ में न्यायिक कामकाज पूरी तरह से ठप रहेगा. वकील लाठीचार्ज मामले में पुलिस पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.
Advertisement
Hapur में हुए लाठीचार्ज का विरोध, लखनऊ में वकीलों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
Lucknow Lawyers Protest: हापुड़ में वकीलों पर हुई लाठीचार्ज का मामला अब बढ़ता ही जा रहा है. राजधानी लखनऊ में भी वकीलों ने बुधवार को अदालती काम बंद कर सड़क जाम कर उग्र विरोध प्रदर्शन किया. शहर के परिवर्तन चौक को जाम कर दिया. इस दौरान अफरातफरी मची रही
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement