18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Puja Special Train: पटना आनंद विहार के लिये प्रयागराज और कानपुर सेंट्रल से पूजा स्पेशल ट्रेन

पटना जंक्शन-आनंद विहार टर्मिनल, गया और जयनगर के बीच छठ पूजा स्पेशल रेलगाड़ियां चलेंगी. ये पूजा स्पेशल ट्रेन कुल 42 फेरे चलेंगी.

लखनऊ: छठ के मौके पर रेलयात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त भीड़भाड़ को राहत देने के लिये रेलवे ने पटना जंक्शन-आनंद विहार टर्मिनल, गया और जयनगर के बीच पूजा स्पेशल रेलगाड़ियां चलाने का निर्णय लिया है. ये पूजा स्पेशल ट्रेन कुल 42 फेरे चलेंगी.

03255 पटना जंक्शन-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी 23.11.2023 से 10.12.2023 तक प्रत्येक गुरुवार और रविवार को पटना से रात्रि 10.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 03.00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. वापसी दिशा में 03256 आनंद विहार टर्मिनल– पटना जंक्शन सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी 24.11.2023 से 11.12.2023 तक प्रत्येक शुक्रवार और सोमवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि 11.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 05.20 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी. वानानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में दानापुर, आरा जंक्शन, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन और कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.

02391/02392 पटना-आनंद विहार टर्मिनल-पटना सुपरफास्ट स्पेशल (06 फेरे)

02391 पटना-आनंद टर्मिनल सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी 25.11.2023 से 09.12.2023 तक प्रत्येक शनिवार को पटना जंक्शन से रात्रि 10.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 03.00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. वापसी दिशा में 02392 आनंद विहार टर्मिनल–पटना सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी 26.11.2023 से 10.12.2023 तक प्रत्येक रविवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि 11.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 05.20 बजे पटना पहुंचेगी. वातानुकूलित, शयनयान और सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, प्रयागराज और कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.

03635/03636 गया-आनंद विहार टर्मिनल-गया सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (18 फेरे)

03635 गया-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी 20.11.2023 से 08.12.2023 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को गया से दोपहर 02.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 05.00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. वापसी दिशा में 03636 आनंद विहार टर्मिनल–गया सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी 21.11.2023 से 09.12.2023 तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को आनंद विहार टर्मिनल से सुबह 07.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 08.45 बजे गया पहुंचेगी. वानानुकूलित, शयनयान और सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में अनुग्रह नारायण रोड़, डेहरी ऑन सोन , सासाराम, भभूआ रोड, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज और कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.

05557/05558 जयनगर-आनंद विहार टर्मिनल-जयनगर स्पेशल ट्रेन (06 फेरे)

05557 जयनगर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल रेलगाड़ी 21.11.2023 से 05.12.2023 तक प्रत्येक मंगलवार को जयनगर से सुबह 06.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 05.00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. वापसी दिशा में 05558 आनंद विहार टर्मिनल-जयनगर स्पेशल रेलगाड़ी 22.11.2023 से 06.12.2023 तक प्रत्येक बुधवार को आनंद विहार टर्मिनल से सुबह 07.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 06.30 बजे जयनगर पहुंचेगी. वानानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर , मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर , बस्ती , गोंडा, सीतापुर, मुरादाबाद, गाज़ियाबाद स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.

Also Read: Navratri Special Train: माता वैष्णो देवी कटड़ा-वाराणसी के बीच चलेगी त्यौहार स्पेशल ट्रेन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें