22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को यूपी सरकार को सौंपने से पंजाब का इनकार, दी यह दलील

पंजाब सरकार ने रोपड़ जेल में बंद मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को यूपी सरकार को सौंपने से इनकार कर दिया है. यूपी के विधायक और माफिया डॉन मुख्तार अंसारी पंजाब के रोपड़ जेल में बंद है. यूपी सरकार ने एक याचिका दायर कर पंजाब सरकार से अंसारी को सौंपने की मांग की थी. पंजाब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दायर कर अंसारी को नहीं सौंपने की वजह उनकी खराब सेहत को बताया है.

पंजाब सरकार ने रोपड़ जेल में बंद मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को यूपी सरकार को सौंपने से इनकार कर दिया है. यूपी के विधायक और माफिया डॉन मुख्तार अंसारी पंजाब के रोपड़ जेल में बंद है. यूपी सरकार ने एक याचिका दायर कर पंजाब सरकार से अंसारी को सौंपने की मांग की थी. पंजाब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दायर कर अंसारी को नहीं सौंपने की वजह उनकी खराब सेहत को बताया है.

पंजाब सरकार ने रोपड़ जेल अधीक्षक के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दायर कराया है. इसमें कहा गया है कि मुख्तार अंसारी हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, अवसाद, त्वचा में एलर्जी और पीठ में दर्द की बीमारी से पीड़ित हैं. पंजाब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार की याचिका खारिज करने की मांग की है. पंजाब सरकार का कहना है कि वह अंसारी को यूपी से दूर नहीं रखना चाहती है.

पंजाब सरकार का दावा है कि मुख्तार अंसारी को यूपी से दूर रखने की कोई साजिश नहीं है. सरकार चिकित्सकों की राय के अनुसार काम कर रही है. हलफनामे में कहा गया है कि यूपी सरकार की रिट याचिका विचार करने योग्य है ही नहीं. सरकार ने कहा कि यूपी सरकार यह दावा कर ही नहीं सकती कि अंसारी को पंजाब के जेल रखना मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है.

Also Read: UP Panchayat Chunav 2021 : जानें कब आ सकती है आरक्षण सूची, आया हाई कोर्ट का बड़ा फैसला

बता दें कि पंजाब सरकार के हलफनामे पर सुप्रीम कोर्ट 8 फरवरी को सुनवाई करेगा. यूपी सरकार लगातार मुख्तार अंसारी को पंजाब से यूपी लाने की कोशिश में जुटी हुई है. जबकि पंजाब सरकार अंसारी के खराब स्वास्थ्य को कारण बताकर लगातार सुनवाई को टालने का प्रयास कर रही है. भाजपा ने कांग्रेस पर मुख्तार अंसारी को बचाने का कई बार आरोप लगाया है.

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें