Loading election data...

अयोध्या में PNB महिला कर्मी ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में आईपीएस अफसर सहित तीन पुलिसकर्मियों का जिक्र

अयोध्या में पंजाब नेशनल बैंक की महिला कर्मचारी ने आत्महत्या कर ली. उसके कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसे लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोला है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2021 10:14 PM
an image

UP News: अयोध्या में पंजाब नेशनल बैंक में काम करने वाली एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवती के कमरे में एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें उसने एक पुलिस अधिकारी सहित तीन लोगों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. सुसाइड नोट में एसएसएफ के हेड आशीष तिवारी के नाम का भी उल्लेख है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इसे लेकर योगी सरकार पर हमला बोला है.

अयोध्या में pnb महिला कर्मी ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में आईपीएस अफसर सहित तीन पुलिसकर्मियों का जिक्र 2

मिली जानकारी के मुताबिक, युवती लखनऊ की रहने वाली थी. वह यहां कोतवाली नगर के खवासपुरा में किराए के मकान में रहती थी. युवती के आत्महत्या करने की जानकारी मिलने पर परिजन भी अयोध्या पहुंच गए हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Also Read: Kanpur News: मोदी और योगी सरकार ने सभी का भरोसा जीता है, UP में फिर से बनेगी BJP सरकार- धर्मेंद्र प्रधान

एसएसपी शैलेश पांडेय के मुताबिक, कमरा अंदर से बंद था. खिड़की को तोड़ कर दरवाजा अंदर से खोला गया. सुसाइड नोट की जांच करायी जाएगी. वहीं, परिजनों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगायी है.

Also Read: UP News: सरकारी मंडियों पर भ्रष्टाचार के सुबूत तलाशेंगे सांसद वरुण गांधी के प्रतिनिधि, अफसरों की लगाई क्लास

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर योगी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, अयोध्या में पंजाब नेशनल बैंक की महिला कर्मचारी की आत्महत्या मामले में मिले सुसाइड नोट में जिस प्रकार पुलिस के लोगों पर सीधा आरोप है वो उप्र में बदहाल क़ानून-व्यवस्था का कड़वा सच है. इसमें सीधे एक आईपीएस अफ़सर तक का नाम आना बेहद गंभीर मुद्दा है. इसकी उच्च स्तरीय न्यायिक जांच हो.

Posted By: Achyut Kumar

Exit mobile version