UP News: रविवार से 25 जून तक बंद रहेगा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, डायवर्ट रूट से चलेंगे वाहन, जानिए ये है वजह
UP News: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर 11 जून दिन रविवार से 25 जून की मध्य रात तक यातायात बंद हो जाएगा. 25 जून मध्य रात्रि से यात्रियों की आवाजाही शुरू हो जाएगी.
लखनऊ. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर आने-जानें वाले वाहन चालक और यात्रियों के लिए बड़ी खबर है. क्योंकि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर 11 जून दिन रविवार से 25 जून की मध्य रात तक यातायात बंद हो जाएगा. 25 जून मध्य रात्रि से यात्रियों की आवाजाही शुरू हो जाएगी. सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बनी एयरस्ट्रिप भाग के रखरखाव का काम होना है. इसके चलते आवागमन रोक दिया गया है. चैनेज किमी 124+700 से किमी 129+700 के बीच वाहनों का आवागमन नहीं हो पाएगा.
डायवर्ट रूट पर चलेंगे वाहन
यूपीडा का कहना है कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से आने जाने वाले यात्रियों को इस अवधि में डाइवर्टेड मार्ग का उपयोग करना चाहिए. बताया जा रहा है कि हवाई पट्टी के अनुरक्षण का कार्य करने के लिए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर यातायात बंद रहेगा. जानकारी के अनुसार 11 जून की सुबह सात बजे से लेकर 25 जून की रात तक यातायात को बंद रखा जाएगा. यूपीडा के अधिकारी के अनुसार 11 जून की सुबह से बंद हो जाएगा. इसके बाद वाहन डायवर्ट रूट पर चलेंगे.
Also Read: Sanjeev Jeeva Murder: संजीव जीवा हत्याकांड की विवेचना करेगी पुलिस की दो टीमें, SIT इन बिन्दुओं पर करेगी जांच
अधिकारियों ने काम का लिया जायजा
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हवाई पट्टी का काम तेजी से चल रहा है. अधिकारियों ने काम का जायजा लिया और इलाके का भी निरीक्षण किया. अधिकारियों ने इस दौरान हवाई पट्टी (रनवे) की साफ-सफाई, पेन्टिंग, पार्किंग, पेयजल, यातायात सुरक्षा व्यवस्था तथा अन्य विभिन्न बिन्दुओं पर गहनता से विचार-विमर्श किया गया. शेष सभी तैयारियां समय पर पूरा करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया.