17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीडब्लूडी मिनिस्टीरियल एसोसिएशन पुरानी पेंशन बहाली की लड़ेगा लड़ाई, 97वें स्थापना दिवस पर घोषणा

पीडब्लूडी मिनिस्टीरियल एसोसिएशन ने शनिवार को अपना 97वां स्थापना दिवस मनाया. इस मौके पर प्रदेश भर के कर्मचारी मौजूद थे. एसोसिएशन के अध्यक्ष पद्मनाभ त्रिवेदी ने संवर्ग की समस्याओं की लड़ाई लड़ते रहने का भरोसा दिलाया.

लखनऊ: पीडब्लूडी मिनिस्टीरियल एसोसिएशन पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई लड़ेगा. शनिवार को लोक निर्माण विभाग कम्पाउंड स्थित विश्वेश्यरैया प्रेक्षागृह में आयोजित एसोसिएशन के 97वें स्थापना दिवस के मौके पर पदाधिकारियों ने इसकी घोषणा की. एसोसिएशन के प्रांतीय महामंत्री जेपी पांडेय ने संगठन की प्रगति के बारे में प्रदेश के कर्मचारियों को जानकारी दी.

मिनिस्टीरियल वर्ग की समस्याओं का होगा समाधान: संदीप कुमार

प्रमुख अभियंता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष इंजीनियर संदीप कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. उन्होंने प्रदेश भर से आये मिनिस्टीरियल कर्मचारियों को संगठन की 97वीं वर्षगांठ की शुभकानायें दी और कहा कि यह संगठन विभाग का सबसे पुराना संगठन है. मिनिस्टीरियल वर्ग की कोई भी समस्या है तो यथा संभव उनकी समस्याओं का तत्काल निराकरण किया जाएगा.

Also Read: रामपुर: आजम खां के नहीं बदले तेवर, सीओ से बोले- अखिलेश यादव का एहसान याद है? नेताओं ने की डीएम से मुलाकात
पुरानी पेंशन बहाली के लिये संघर्ष की अपील

पीडब्लूडी मिनिस्टीरियल एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष पद्मनाभ त्रिवेदी ने इस मौके पर कहा कि मिनिस्टीरियल कर्मचारियों के हितों के लिये यह संगठन हमेशा संघर्षरत रहा है. उन्होंने पुरानी पेंशन बहाली के लिये कर्मचारियों से संघर्ष करने की अपील की. साथ ही कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिये संघर्ष जारी रहेगा.

सेवानिवृत्त कर्मचारियों को किया सम्मानित

प्रदेश प्रवक्ता सीपी श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यक्रम में 50 से अधिक पदाधिकारियों व सेवानिवृत्त कर्मचारियों को माला-शॉल पहनाकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर प्रमुख अभियंता (परिकल्प/नियोजन) अरविंद कुमार जैन भी उपस्थित थे.

विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी भी थे मौजूद

कार्यक्रम में उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय महामंत्री अनंद सिंह पुजारी, जवाहर-इंदिरा भवन कर्मचारी संघ की अध्यक्षा मीना सिंह, पीडब्लूडी नियमित कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष भारत सिंह यादव, एसोसिएशन के संरक्षक सुरेंद्र लाल श्रीवास्तव, कार्यकारी अध्यक्ष विजय सिन्हा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुधांधु शर्मा, उपाध्यक्ष हेमंत गुर्जर भी मौजूद थे.

कई विभाग मिलकर लड़ेंगे पुरानी पेंशन की लड़ाई

इसके अलावा पंचायती सफाई कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष क्रांति सिंह, उप्र के राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रान्तीय अध्यक्ष रामलाल यादव, प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय, उप्र राज्य भंडारण निगम के प्रांतीय अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी, पंचायतीराज मिनिस्टीरियल संघ के प्रांतीय अध्यक्ष यूपी सिंह सहित अन्य संगठनों के कर्मचारी नेताओं ने पुरानी पेंशन बहाली का मुख्य मुद्दा उठाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें