Rahu Ketu: राहु और केतु के बुरे प्रभाव से अगर आप हैं परेशान, सिर्फ अपनाएं ये सरल उपाय, भाग्य का होगा उदय

Rahu Ketu Ke Upay: किसी की कुंडली में राहु और केतु है तो उसकी जिंदगी में काफी उथल-पुथल बनी रहती है. राहु केतु के प्रभाव से व्यक्ति का पतन शुरू हो जाता है. आइए जानते हैं राहु केतु के दोष हमेशा के लिए दूर करने के लिए उपाय. पंडित जितेंद्र शास्त्री से.

By Shweta Pandey | April 27, 2023 8:09 AM

Rahu Ketu Ke Upay: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर किसी की कुंडली में राहु और केतु है तो उसकी जिंदगी में काफी उथल-पुथल बनी रहती है. राहु केतु के प्रभाव से व्यक्ति का पतन शुरू हो जाता है. हर काम में व्यक्ति असफल होता है. ऐसे में अगर आपके भी कुंडली में राहु केतु का बुरा प्रभाव है तो आज हम आपको बताएंगे कुछ सरल उपाय. जिसे करने से राहु केतु के अशुभ प्रभाव से मुक्ति मिलेगी. आइए जानते हैं राहु केतु के दोष हमेशा के लिए दूर करने के लिए उपाय. पंडित जितेंद्र शास्त्री से.

चंदन का पाउडर

अगर आप राहु केतु (Rahu Ketu Gochar) के अशुभ प्रभाव से पीड़ित हैं तो नहाने के पानी में चंदन का पाउडर डालकर स्नान करें. ऐसे करने से कुंडली से राहु केतु दोष कम हो जाएगा. ध्यान रहें इस उपाय को लगातार चार से पांच महीने तक करना है. तब जाकर राहु और केतु के दोष आपके कुंडली खत्म हो जाएगा.

चांदी की हाथी का करें पूजा

राहु केतु के दोष से मुक्ति पाने के लिए आपको चांदी का हाथी खरीदना होगा. और इसे आप अपने पूजा घर में रख लें. रोज सुबह उठकर इस हाथी का दर्शन करें. ऐसा करने से राहु और केतु (rahu ketu gochar barbara) का प्रभाव अपकी कुंडली से कम हो जाएगा. साथ ही आपके भाग्य का उदय होगा.

Also Read: Mirzapur Haunted Place: अगर करना है भूतों से सामना, तो चले आए मिर्जापुर, यहां लगती है प्रेत-आत्माओं की महफिल
शिव और बजरंगबली का करें पूजा

राहु और केतु दोष दूर करने के लिए बजरंगबली और भगवान शंकर की पूजा करें. यह काम आप रोज सुबह और शाम को करें. ऐसा करने से राहु केतु दोनों का प्रभाव कम हो जाएगा. अगर हो सकते हो रोजाना शिव सहस्त्रनाम और हनुमान सहस्त्रनाम का पाठ करें. यह काफी असरदार होता है. इस पाठ को करने से अपकी कुंडली में राहु केतु के नकारात्मक प्रभाव खत्म हो जाएगा.

Next Article

Exit mobile version