12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल गांधी की भदोही की यात्रा रद्द, वायनाड रवाना हुए, 18 फरवरी को प्रयागराज में होंगे शामिल

राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा को छोड़कर वायनाड रवाना हो गए हैं. उन्हें वाराणसी से भदोही जनसभा में पहुंचना था. लेकिन वह यात्रा को छोड़कर अपने संसदीय क्षेत्र के लिए निकल गए हैं.

भदोही (भाषा): राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा को बीच में ही छोड़कर अचानक वायनाड रवाना हो गए हैं. उन्होंने भदोही की यात्रा को रद्द कर दिया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी ने शनिवार को रजपुरा चौराहे पर होने वाली जनसभा के मंच से यह जानकारी दी. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी ने मीडिया को बताया की शाम करीब चार बजे उन्हें यात्रा रद्द होने की जानकारी मिली है. राहुल गांधी को किसी आकस्मिक कारणों से अपने लोकसभा क्षेत्र में जाना पड़ रहा है. जिसकी वजह से वो वाराणसी से एयरपोर्ट चले चले गए जहां से वह वायनाड जाएंगे.

भदोही में थी जनसभा उन्होंने बताया कि राहुल गांधी को भदोही जिले में कंधिया रेलवे क्रसिंग से प्रवेश कर इंदिरा मिल पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर एक जनसभा को संबोधित करना था. तिवारी ने बताया कि राहुल गांधी बाद में सीधे प्रयागराज पहुंचेंगे. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “वायनाड में राहुल गांधी की उपस्थिति की तत्काल आवश्यकता है. वह आज शाम 5 बजे वाराणसी से प्रस्थान कर रहे हैं. भारत जोड़ो न्याय यात्रा कल 18 फरवरी को दोपहर 3 बजे प्रयागराज में फिर से शुरू होगी.

यूपी में 17 फरवरी को शुरू हुई थी यात्रा गौरतलब है कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा की अगुवाई करते हुए बिहार से शुक्रवार को उत्तर प्रदेश पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चंदौली से यात्रा की शुरुआत की थी. इसके बाद वो शनिवार को वाराणसी पहुंचे. यहां से उन्हें भदोही जाना था, लेकिन अचानक यात्रा रद्द कर दी और राहुल गांधी वायनाड रवाना हो गए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें