12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने किया रायबरेली एम्स का निरीक्षण, शहीद स्मारक में पौधा रोपा

Rahul Gandhi: राहुल गांधी मंगलवार को रायबरेली में थे. वह सुबह 10 बजे अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे. ये उनका चुनाव जीतने के बाद रायबरेली का दूसरा दौरा है.

रायबरेली: सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र के एक दिन के दौरे पर हैं. लखनऊ एयरपोर्ट से वो सड़क के रास्ते रायबरेली पहुंचे. उन्होंने बछरावां में चुरुवा हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके बाद भुएमऊ गेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह के माता-पिता से मुलाकात की. इसके बाद वो रायबरेली एम्स पहुंचे. यहां भर्ती मरीजों और उनके परिवारीजनों का हालचाल लिया. उन्होंने शहीद स्मारक जाकर श्रद्धांजलि दी और एक पौधा भी रोपा.

एम्स के डॉक्टर और एमबीबीएस छात्रों से भी मिले

एम्स पहुंचे राहुल गांधी ने वहां के डॉक्टरों से मुलाकात की. एमबीबीएस छात्रों से बातचीत की. इसके बाद एम्स के अगले चरण के विकास कार्यों के बारे में जानकारी हासिल की. रायबरेली एम्स की नींव कांग्रेस सरकार में रखी गई थी, जो अब बनकर तैयार हुआ है. वर्ष 2007 में इसे केंद्र की यूपीए सरकार से मंजूरी मिली थी, लेकिन राज्य की सरकार कई साल तक जमीन ही नहीं उपलब्ध करा पाई. वर्ष 2012 में शहर की सीमा पर स्थित मुंशीगंज चीनी मिल की जमीन एम्स के लिए मिली. 8 अक्टूबर 2013 को यहां की सांसद सोनिया गांधी ने भूमि पूजन किया था. पीएम नरेंद्र मोदी ने एम्स का ऑनलाइन उद्घाटन किया था.

भाकियू नेताओं से भी मिले

रायबरेली से लखनऊ वापस लौटते समय राहुल गांधी की भारतीय किसान यूनियन के नेताओं से भी वार्ता हुई. राहुल गांधी को किसान नेताओं ने सड़क मार्ग से वापस आते समय रोक लिया था. राहुल ने किसानों को निराश नहीं किया और समस्याओं को सुना. साथ ही समाधान कराने का भरोसा दिलाया.

Also Read: राहुल गांधी रायबरेली पहुंचे, चुरुवा हनुमान मंदिर में की पूजा-अर्चना

Also Read: राहुल गांधी से मिले शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह के माता-पिता, अग्निवीर योजना को बंद कराने की अपील

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें