Rahul Gandhi News: राहुल गांधी का रायबरेली में युवाओं से वादा, 15 अगस्त तक 30 लाख नौकरी देंगे

राहुल गांधी (Rahul Gandhi News) रायबरेली पहुंच चुके हैं. वो वहां जनसभा को संबोधित कर रहे हैं.

By Amit Yadav | May 13, 2024 2:24 PM

लखनऊ: राहुल गांधी (Rahul Gandhi News) सोमवार को रायबरेली पहुंचे. वो यहां एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने जनसभा में कहा कि रायबरेली मेरी दो माताओं की कर्मभूमि है. इसीलिए मैं यहां से चुनाव लड़ने आया हूं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश के युवाओं के लिए क्या करने जा रही है, ये बताने रायबरेली आया हूं. राहुल ने कहा कि 15 अगस्त तक 30 लाख नौकरी देने का कार्य कांग्रेस करेगी. देश में ठेकेदारी प्रथा बंद होगी, पेंशन के साथ गरीबों, किसानों, मजदूरों के बच्चों को मिलेगी.

महिलाओं को एक लाख रुपये देगी कांग्रेस सरकार
राहुल गांधी (Rahul Gandhi News) ने कहा कि हमने मन बनाया कि अगर नरेंद्र मोदी 22 लोगों के लिए काम कर सकते हैं तो कांग्रेस पार्टी करोड़ लखपति बना सकती है. कांग्रेस हिंदुस्तान में सारे के सारे गरीब परिवारों की लिस्ट बनाएगी. उसमें यूपी के करोड़ों लोग होंगे. इस लिस्ट में से हर परिवार में से एक महिला का नाम चुना जाएगा. उस महिला के बैंक अकाउंट में ₹100000 साल का दिया जाएगा. यानी कि जुलाई में 1 तारीख की सुबह हिंदुस्तान के करोड़ों गरीब लोग अपना बैंक अकाउंट देखेंगे और 8500 रुपये हर महीने जाएगा. ये पैसा इसलिए कि महिलाएं भी घर पर 8 से 10 घंटा काम करती हैं.

किसानों को नरेंद्र मोदी आतंकवादी कहते हैं
राहुल गांधी (Rahul Gandhi News) ने कहा कि किसानों के लिए नरेंद्र मोदी काले कानून लाए. देश के किसान सड़क पर आ गए. सैकड़ों किसान शहीद हुए. नरेंद्र मोदी कहते हैं यह किसान नहीं आतंकवादी हैं. राहुल ने कहा कि मैंने भारत जोड़ो न्याय यात्रा में हजारों किसानों से पूछा क्या चाहिए. किसानों ने कहा हमें सिर्फ दो चीज चाहिए. अरबपतियों का कर्ज माफ हो जाता है. बैंक में जाते हैं तो लाल कालीन लग जाता है. हम जाते हैं हमें डांट के भगा देते हैं. हमारा कर्ज कभी भी माफ नहीं होता. इस पर मैंने उनसे कहा याद करिए यूपी के सरकार में 72 हजार करोड रुपए कर्ज माफ किया था. मैंने किसानों से कहा कि यदि कांग्रेस इंडिया गठबंधन की सरकार आ गई तो आपका कर्जा माफ करना मेरा पहला काम होगा. दूसरा काम किसानों को कानूनी मिनिमम सपोर्ट प्राइस देगी. यह दो वादे यात्रा में किए थे और तीसरी बात मेनिफेस्टो में डाल दी कि बीमा का किसानों को 30 दिन के अंदर मिलेगा.

15 अगस्त तक 30 लाख नौकरी का वादा
राहुल गांधी ने अपने भाषण में कोविड काल में ऑक्सीजन, वेंटीलेटर, गंगा के किनारे लाशों के ढेर से लेकर अग्निवीर योजना को लेकर बीजेपी को कटघरे में खड़ा किया. वहीं अमेठी में कांग्रेस सरकार के दौरान बनने वाली एके47 की फैक्ट्री को भी बंद करने का भी उन्होंने आरोप लगाया. राहुल ने बेरोजगारों से कहा कि सरकार आने पर बेरोजगारों को 15 अगस्त तक 30 लाख नौकरी दी जाएंगी. विभागों से ठेकेदारी प्रथा को खत्म किया जाएगा. ठेकेदारी प्रथा के कारण युवा, दलित, पिछड़े, आदिवासी लोगों को सरकारी नौकरी पाने से रोका जा रहा है. ठेकेदारी प्रथा खत्म होने से गरीबों-शोषितों का शोषण रुकेगा. उन्होंने युवाओं को एक साल की अप्रेंटिशशिप और 8500 रुपये महीने देने का वादा भी किया.

आपकी बात सुनने के लिए हजारों किलोमीटर चले राहुल: प्रियंका
इससे पहले प्रियंका गांधी ने कहा कि राहुल गांधी को मैं यहां लायी हूं. ये वो अकेले व्यक्ति हैं जिन्होंने देश में 4000 किलोमीटर कन्याकुमारी से कश्मीर तक चले और उसके बाद मणिपुर से मुंबई तक उन्होंने यात्रा की, सिर्फ इस देश को एक करने के लिए. उन्होंने कहा कि देश में पूरी तरह से विकास तब आएगा, जब देश की एकता बनी रहेगी. राहुल गांधी ने सिर्फ आप सबसे मिलने के लिए, आपकी समस्याओं को समझने और सुनने के लिए उन्होंने इतनी मेहनत की हजारों किलोमीटर पैदल चलकर आपके बीच आने का कष्ट किया. प्रियंका गांधी ने कहा कि राहुल गांधी की बहन हूं, मैं उनको बचपन से जानती हूं. शायद ही कोई और इन्हें जाने में आपको एक बात बता सकती हूं, बचपन से राहुल को अन्याय नहीं बर्दाश्त हुआ है. बचपन में भी अगर खेलते खेलते किसी दूसरे बच्चे के साथ कोई कड़क बोल देता या अन्याय करता तो भैया उससे लड़ पड़ते थे. भैया ने हमेशा जीवन भर न्याय की लड़ाई लड़ी है कभी पीछे नहीं होते हैं.

Next Article

Exit mobile version