Railway Cancelled Trains: उत्तर रेलवे (एनआर) के बरेली-शाहजहांपुर रेल सेक्शन की रसुइया और बंथरा स्टेशन पर नई लूप लाइन का कार्य 8 से 13 अप्रैल के बीच इंजीनियरिंग टीम अलग-अलग तारीख में करेगी. इस वजह से एनआर और एनईआर (पूर्वोत्तर रेलवे) की अप-डाउन लाइन की 24 ट्रेन कैंसिल की गईं हैं. इसमें 18 डेली एक्सप्रेस ट्रेन हैं, तो वहीं एनईआर की 5 ट्रेनों को भोजीपुरा, वाया पीलीभीत-शाहजहांपुर से चलाया जाएगा.
पूर्वोत्तर रेलवे अधिकारियों के अधिकारियों के मुताबिक एनआर की 14235-14236 बनारस- बरेली एक्सप्रेस 7 से 11 अप्रैल, 14307-14308 प्रयागराज-बरेली एक्सप्रेस को 8 से 12 अप्रैल तक, 15011-15012 लखनऊ- चंडीगढ़ एक्सप्रेस को 8 से 11 अप्रैल तक, 12583-12584 लखनऊ-आनंद विहार (डबल डेकर ट्रेन) को 9 से 11 अप्रैल तक और 22453-22454 लखनऊ- मेरठ सिटी (राज्यरानी एक्सप्रेस) को 8 से 11 अप्रैल तक निरस्त कर दिया गया है.
इसके अलावा 15119-15120 बनारस-देहरादून एक्सप्रेस को 8 से 11 अप्रैल तक, 14511-14512 प्रयागराज-सहारनपुर (नौचंदी एक्सप्रेस) को 9 से 12 अप्रैल तक, 15127-15128 वाराणसी-दिल्ली (काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस) को 8 से 11 अप्रैल तक, 15909-15910 डिब्रुगढ़- लालगढ़ (अवध आसाम एक्सप्रेस) को 6 से 10 तक अप्रैल तक, 12327-12328 हावड़ा देहरादून (उपासना-एक्सप्रेस) को 8 से 10 अप्रैल तक, और 04379-04380 रोजा- बरेली पैसेंजर को 7 से 13 अप्रैल तक कैंसिल किया गया है.
Also Read: यूपी में नए नियम से होगी आंगनबाड़ी के 53 हजार पदों पर भर्तियां, जानें क्या हुआ बदलाव, कौन कर सकता है आवेदन
नई लूप लाइन के कार्य के चलते एनईआर ने 5 ट्रेन का रूट बदला है.एनईआर के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि 6 अप्रैल से 12 अप्रैल, 2023 तक अप-डाउन गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन कर संचालन किया जाएगा. इसमें 8 अप्रैल और 11 अप्रैल को सिंगरौली से टनकपुर जाने वाली ट्रेन संख्या 15073 त्रिवेणी एक्सप्रेस को मार्ग परिवर्तन कर शाहजहांपुर-पीलीभीत के रास्ते संचालित किया जाएगा. वहीं 7, 9 और 10 अप्रैल को शक्तिनगर से टनकपुर जाने वाली ट्रेन संख्या 15075 त्रिवेणी एक्सप्रेस को मार्ग परिवर्तित कर शाहजहांपुर-पीलीभीत के रास्ते बरेली चलाया जाएगा.
इसके अलावा 11 अप्रैल को कानपुर सेन्ट्रल से काठगोदाम को जाने वाली ट्रेन संख्या 12209 गरीब रथ एक्सप्रेस को मार्ग परिवर्तित कर शाहजहांपुर-पीलीभीत-भोजीपुरा के रास्ते काठगोदाम के लिए चलाया जाएगा. वहीं 9 और 10 अप्रैल लखनऊ जं. से काठगोदाम को जाने वाली ट्रेन संख्या 15043 लखनऊ-काठगोदाम एक्सप्रेस को मार्ग परिवर्तित कर शाहजहांपुर-पीलीभीत-भोजीपुरा के रास्ते काठगोदाम को चलेगी.
इसके साथ ही 10 और 12 अप्रैल को टनकपुर से शक्तिनगर के बीच संचालित होने वाली ट्रेन संख्या 15074 त्रिवेणी एक्सप्रेस को मार्ग परिवर्तित कर पीलीभीत-शाहजहांपुर के रास्ते चलेगी. जबकि 8, 9 और 11 अप्रैल को टनकपुर-शक्तिनगर के बीच संचालित होने वाली ट्रेन संख्या 15076 त्रिवेणी एक्सप्रेस को मार्ग परिवर्तित कर पीलीभीत-शाहजहांपुर के रास्ते चलाया जाएगा.
वहीं 10 अप्रैल को काठगोदाम से कानपुर सेन्ट्रल के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 12210 गरीब रथ एक्सप्रेस को मार्ग परिवर्तित कर भोजीपुरा-पीलीभीत-शाहजहांपुर के रास्ते से चलाया जाएगा. जबकि 10 और 11 अप्रैल को काठगोदाम-लखनऊ जं. के बीच संचालित होने वाली ट्रेन संख्या 15044 काठगोदाम-लखनऊ जं. एक्सप्रेस को मार्ग परिवर्तित कर भोजीपुरा-पीलीभीत-शाहजहांपुर के रास्ते लखनऊ के लिए चलाया जाएगा.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली