Loading election data...

आज से प्रतापगढ़ होकर चलाई जाएंगी 12 जोड़ी ट्रेनें, 30 जून से चार जुलाई तक चार जोड़ी ट्रेनें निरस्त

बरेली होकर मुरादाबाद रेलखंड पर सफर करना 30 जून से मुश्किल भरा होगा. रेलवे 30 से पांच जुलाई तक राज्यरानी एक्सप्रेस सहित 10 ट्रेनों को निरस्त करेगा.

By Radheshyam Kushwaha | June 23, 2023 2:23 PM

लखनऊ. रेलवे प्रशासन यात्री सुविधा को बेहतर बनाने के मकसद से उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल के ऐगवां स्टेशन पर लूप लाइन का निर्माण कराएगा. लखनऊ-चंडीगढ़ समेत चार जोड़ी ट्रेनें 30 जून से चार जुलाई तक अलग-अलग तारीखों में निरस्त रहेंगी. तीन ट्रेनें रोककर चलाई जाएंगी. लखनऊ-अयोध्या ट्रैक पर रसौली व सफदरगंज स्टेशन के पास संकेतक से जुड़े कार्य के कारण पाटलिपुत्र गोमतीनगर एक्सप्रेस 23 जून को और मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस 25 जून को गोरखपुर-गोंडा के रास्ते आएगी.

योगनगरी ऋषिकेश-हावाड़ा दून एक्सप्रेस, हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस दून, कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस, फिरोजपुर छावनी-धनबाद गंगा सतलुज एक्सप्रेस, धनबाद फिरोजपुर छावनी गंगा सतलुज एक्सप्रेस 24 से 28 जून तक जबकि टाटा अमृतसर जलियावाला बाग एक्सप्रेस 27 जून को प्रतापगढ़ होकर चलेगी. गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस 27 जून को, यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस 25 जून, उदयपुर सिटी-कामाख्या एक्सप्रेस 27 जून, सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 24 जून को गोंडा होकर चलेगी. भगत की कोठी-कमाख्या एक्सप्रेस 28 जून, गुवाहाटी-ओखा द्वारिका एक्सप्रेस 27 जून को प्रतापगढ़ के रास्ते चलेगी.

30 जून से निरस्त होगी बरेली रूट की 10 ट्रेनें

बरेली होकर मुरादाबाद रेलखंड पर सफर करना 30 जून से मुश्किल भरा होगा. रेलवे 30 से पांच जुलाई तक राज्यरानी एक्सप्रेस सहित 10 ट्रेनों को निरस्त करेगा. वहीं लखनऊ-शाहजहांपुर विशेष रेलगाड़ी को चार जुलाई तक निरस्त कर दिया गया है. 30 जून से तीन जुलाई के बीच 14235 बरेली एक्सप्रेस, 15011 चंडीगढ़ एक्सप्रेस, 15119 जनता एक्सप्रेस, 15127 काशी विश्वनाथ, 15043 लखनऊ-काठकोदाम एक्सप्रेस के अलावा ट्रेन नंबर 14512 नौचंदी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. वहीं एक जुलाई से चार तक 14307 बरेली एक्सप्रेस, 14511 नौचंदी एक्सप्रेस, 14236 बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस, 14308 बरेली-प्रयागराज एक्सप्रेस, 15012 चंडीगढ़ एक्सप्रेस, 15120 जनता एक्सप्रेस, 15128 काशी विश्वनाथ, 15044 काठगोदाम लखनऊ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

Next Article

Exit mobile version