UP Weather Update Today: उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है. पिछले दो दिन से यूपी समेत देश के विभिन्न भागों में हल्की बारिश और बादल छाए हुए हैं. जिसके कारण लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. यूपी में शनिवार कि सुबह हल्की ठंड महसूस की गई. जबकि नोएडा में कई हिस्सों में बारिश हो रही हैं. बारिश के कारण मौसम सुहावना हो गया है. इतना ही नहीं ओलावृष्टि भी हुई है. मौसम विभाग की माने तो राज्य के कई हिस्सों में आज भी हल्की बारिश और ओलावृष्टि के आसार हैं. आइए जानते हैं लखनऊ, कानपुर, अलीगढ़, गाजियाबाद का मौसम.
यूपी की राजधानी लखनऊ में पिछले दो दिनों से मौसम के मिजाज में बदलाव जारी है. आज यानी शनिवार सुबह की शुरुआत हल्के काले बादल से हुई. मौसम विभाग की माने तो शाम होते ही लखनऊ में बारिश के आसार हैं. लखनऊ में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रह सकता है. हालांकि बीच-बीच में धूप खिली रहेगी.
कानपुर में सुबह और शाम गरज चमक के बीच तेज हवाएं चलने और बूंदाबांदी से मौसम खुशगवार बना हुआ है. दिन और रात का तापमान सामान्य से नीचे चला गया है. ठंडी हवाएं चलने से सिहरन भी शुरू हो गई है. मौसम विभाग का कहना है 21 मार्च तक तेज हवाओं और बूंदाबांदी का यलो अलर्ट बना रहेगा. शुक्रवार सुबह दो घंटे तक बादल गरजते रहे. ग्रामीण क्षेत्रों में कई स्थानों पर बिजली भी गिरी. शुक्रवार को दिन का तापमान 27.4 से 28 डिग्री सेल्सियस हो गया जो सामान्य से 2.3 डिग्री कम है. रात का पारा 16.6 से 15.6 डिग्री हो गया जो सामान्य से कम है.
उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है. वहीं मौसम विभाग की माने तो गाजियाबाद में अगले 24 घंटे के दौरान बारिश होने के आसार है. साथ ही मौसम को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. इसी के साथ आज यहां अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा.
नोएडा में आज सुबह से ही हल्की बारिश हो रही है. आंचलिक मौसम विभाग की माने तो दोपहर में नोएडा में हल्की धूप खिली रहेगी, लेकिन शाम होते ही तेज बारिश होने के आसार है. इसी के साथ नोएडा में आज अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
Also Read: Lucknow Weather Video: मौसम ने फिर ली करवट, आज लखनऊ में बूंदाबांदी, जानें UP समेत अन्य राज्यों का हाल
बताते चलें मौसम विज्ञान केंद्र ने यूपी के कई जिलों में अगले 24 घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो आज (18 मार्च 2023) को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़, आगरा, फिरोजाबाद, हाथरस, मथुरा, मेरठ, बरेली, पीलीभीत, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, देवरिया, बहराइच, सीतापुर, हरदोई, कानपुर, उन्नाव, बाराबंकी, रायबरेली, अयोध्या, हाथरस, इटावा, औरैया, झांसी, महोबा में भारी बारिश हो सकती हैं.