Loading election data...

राजा महमूदाबाद का निधन, लखनऊ-सीतापुर सहित विदेशों में थी बेशुमार संपत्तियां, अखिलेश यादव ने कही ये बात…

मोहम्मद अमीर खान उत्तर प्रदेश की महमूदाबाद विधानसभा से वर्ष 1985 व 1989 तक कांग्रेस पार्टी के विधायक रह चुके हैं. राजा महमूदाबाद का नाम काफी चर्चाओ में रहा है. वह शत्रु संपत्ति अध्यादेश 2016 को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने के कारण सुर्खियों में रहे थे.

By Sanjay Singh | October 4, 2023 10:57 AM
an image

Lucknow: राजा महमूदाबाद मो. अमीर मोहम्मद खान का मंगलवार देर रात निधन हो गया. वह काफी लंबे से समय से बीमार चल रहे थे. उनके निधन पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित कई हस्तियों ने शोक जताया है. उनको आज शाम चार बजे कर्बला महमूदाबाद में सुपुर्द ए खाक किया जाएगा. लखनऊ, सीतापुर, लखीमपुर खीरी सहित उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों, उत्तराखंड और विदेशों में राजा महमूदाबाद की कई हजार करोड़ों की पैतृक संपत्तियां हैं.

मोहम्मद अमीर खान उत्तर प्रदेश की महमूदाबाद विधानसभा से वर्ष 1985 व 1989 तक कांग्रेस पार्टी के विधायक रह चुके हैं. राजा महमूदाबाद का नाम काफी चर्चाओ में रहा है. लखनऊ और सीतापुर में कई आलीशन इमारतों के वह मालिक थे. लखनऊ शहर की धड़कन कहे जाने वाले हजरतगंज इलाके में करीब आधे से ज्यादा पुरानी इमारतें राजा महमूदाबाद से संबंधित हैं. एक तरह से उन्हें हजरतगंज का मालिक कहा जाता था. राजा महमूदाबाद की पैतृक संपत्तियों में कई सरकारी आवास भी शामिल हैं, जिन पर अधिकारी रहते हैं.

Also Read: वाराणसी में भीषण सड़क हादसा, कार और ट्रक की टक्कर में आठ लोगों की मौत, मासूम गंभीर, सीएम योगी ने जताया शोक
राजा महमूदाबाद से संबधित प्रापर्टी

लखनऊ में बटलर पैलेस, महमूदाबाद मेंशन, हलवासिया मॉर्केट, लारी बिल्डिंग, मलका जमानिया- गोलागंज इनमें प्रमुख रूप से है. वहीं सीतापुर में एसपी आवास, डीएम आवास, सीएमओ आवास भी इनके कब्जे में है. इसके साथ ही उनकी महमूदाबाद, सहजनी, पैतेपुर, सेमरा, गुलारमऊ, केदारपुर, चंदनपुर, रसूलाबाद, सिकंदराबाद, सरैया राजा में बागवानी व अन्य जमीनें हैं. बाराबंकी में अल्लापुर, रानीमऊ, बघौली, सुरजनपुर और गौर गजनी समेत कई गांवों में जमीनें हैं. लखीमपुर खीरी में भी एसपी बंगला और गढ़ी इब्राहीमपुर, रसूलपुर, जलालपुर व पिपरझला में कई संपत्तियां हैं.

सुप्रीम कोर्ट में दी थी चुनौती

राजा महमूदाबाद और उनके परिजनों की ईराक, पाकिस्तान और अन्य देशों में भी अकूत संपत्तियां हैं. इसी तरह उत्तराखंड में भी उनकी 396 संपत्तियां आंकी गई हैं. अक्तूबर 2006 में हुए सरकारी आकलन के अनुसार, उनकी संपत्तियों की कीमत करीब 50 हजार करोड़ रुपए थी. राजा महमूदाबाद मोहम्मद अमीर मोहम्मद खान शत्रु संपत्ति अधिनियम 1968 में संशोधन के लिए लाए गए शत्रु संपत्ति अध्यादेश 2016 को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने के कारण सुर्खियों में रहे थे. इस अध्यादेश के बाद उनका कई संपत्तियों पर दावा खत्म हो गया था.

Exit mobile version