18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूथ कॉन्क्लेव में राजस्थानी कालबेलिया लोक नृत्य ने दर्शकों का जीता दिल, आल्हा से देशभक्ति का फूटा ज्वार

आकाशवाणी लखनऊ के ‘यूथ कॉन्क्लेव एवं लोक संगीत संध्या’ ने दर्शकों का मन मोह लिया. लोक संगीत गायन एवं नृत्य की प्रस्तुति ने शुक्रवार शाम को यादगार बना दिया. क्रांतिकारियों और अमर सपूतों को समर्पित आल्हा से दर्शकों में जोश भर दिया.

लखनऊ: जी-20 में भारत की अध्यक्षता का उत्सव’ श्रृंखला में आकाशवाणी, लखनऊ ने उप्र संगीत नाटक अकादमी के संत गाडगे प्रेक्षागृह लखनऊ में ‘यूथ कॉन्क्लेव एवं लोक संगीत संध्या’ का आयोजन किया. पद्मश्री डॉ. विद्या बिंदु सिंह, कार्यक्रम प्रमुख मीनू खरे, सहायक निदेशक रश्मि चौधरी और डॉ. सुशील कुमार राय ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की.

प्रकृति से जुड़ कर ही हम सुरक्षित हैं: पद्मश्री डॉ. विद्या बिंदु सिंह

मुख्य वक्ता पद्मश्री डॉ. विद्या बिंदु सिंह ने ‘लोक संगीत में पर्यावरण’ विषयक अपने व्याख्यान में कहा कि पर्यावरण चेतना, जो हमारी संस्कृति में हमेशा से रही है, इसके प्रति हम सबके दायित्व को समझना होगा. साथ ही इसके प्रति और अधिक संवेदनशील होने के लिया आहवान किया। उन्होंने कहा कि हमारे शिक्षकों, कलाकारों, एवं लेखकों को इस विषय पर सोचना होगा, क्योंकि प्रकृति से जुड़ कर ही हम सुरक्षित हैं और हमें इसकी चिंता भी करनी चाहिए.

Also Read: Army News: यूपी की वीर नारियों का हुआ सम्मान, राष्ट्र के प्रति बलिदान और निस्वार्थ सेवा का किया आभार व्यक्त
अवधी लोकगीतों ने जीता दिल

कॉन्क्लेव में युवा संवाद के साथ आकाशवाणी, लखनऊ के लोक कलाकारों ने लोक संगीत गायन एवं नृत्य की प्रस्तुति की. केवल कुमार के संगीत संयोजन में स्नेहिल श्रीवास्तव, शक्ति श्रीवास्तव, अनुराधा एवं दीपाली त्रिपाठी द्वारा अवधी लोकगीतों में कजरी, झूला, सावन और देशभक्ति लोकगीतों की सुन्दर प्रस्तुति की गई. राजश्री, श्रुति चौहान, अमिषा तिवारी एवं नित्या निगम के लोक नृत्य ने चार चांद लगा दिए.

आल्हा गायन से दर्शकों की खूब तालियां बटोरी

लोकप्रिय आल्हा गायक रामरथ पांडेय व साथी कलाकारों ने शानदार आल्हा गायन से दर्शकों की खूब तालियां बटोरी. इन्होने देश के क्रांतिकारियों और अमर सपूतों को समर्पित आल्हा से दर्शकों में जोश भर दिया. राजस्थान से आए श्री अप्पानाथ व साथियों ले ‘बाजे रे गुजरी रसिया चुनरी…’, ‘बनो उबो रंग महल में….’, लोकगीतों की सुंदर प्रस्तुति की. साथ ही ‘आरे रे रे कालियो कूद पड़ियो मेले में’ गीत पर प्रसिद्ध राजस्थानी कालबेलिया लोक नृत्य की प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया.

भारतीय कला, संस्कृति एवं विरासत से जोड़ने का लक्ष्य

कार्यक्रम का संचालन नन्दिनी मिश्रा और सुनील शुक्ला ने किया. आकाशवाणी, लखनऊ की कार्यक्रम प्रमुख मीनू खरे ने बताया कि यूथ कॉन्क्लेव का उद्देश्य युवाओं को भारतीय कला, संस्कृति एवं विरासत से जोड़ना है. कार्यक्रम के सम्पादित अंश का प्रसारण 13 अगस्त को रात 8 बजे आकाशवाणी के यूपी स्थित सभी केंद्रों से किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें