Sawan Maas 2023: CM Yogi की लंबी उम्र के लिए रथ में जल रखकर खींच रहे राजकुमार, गोरखपुर में करेंगे जलाभिषेक

Sawan Maas 2023: हरिद्वार में 3 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो गई है. इस बार करीब 5 करोड़ कांवड़ियों के हरिद्वार पहुंचने की उम्मीद है. राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा और महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों के कांवड़िए हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने शहर के मंदिरों के लिए वापस लौटना शुरू हो गए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2023 11:10 AM

Sawan Maas 2023: हरिद्वार में 3 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो गई है. इस बार करीब 5 करोड़ कांवड़ियों के हरिद्वार पहुंचने की उम्मीद है. राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा और महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों के कांवड़िए हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने शहर के मंदिरों के लिए वापस लौटना शुरू हो गए हैं. इस बीच, कांवड़ यात्रा में कई रोचक नजारे भी देखने को मिल रहे हैं. योगी भक्त राजकुमार सीएम योगी की लंबी उम्र के लिए हरिद्वार से जल लेकर पैदल 800 किमी यात्रा रथ खीचकर गोरखपुर पहुंचेंगे और गोरखनाथ मंदिर में जलाभिषेक करेंगे.

Next Article

Exit mobile version