26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजू दास ने सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ की अमर्यादित टिप्पणी, सपा कार्यकर्ताओं ने कहा हैसियत में रहें

लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंका गया. इस घटना की निंदा के साथ ही सराहना करने का क्रम जारी है. अयोध्या के राजू दास ने इस मामले में स्वामी प्रसाद पर टिप्पणी की, साथ ही सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ भी अमर्यादित टिप्पणी की है. जिसकी निंदा हो रही है.

लखनऊ: स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंकने की घटना के बाद अयोध्या के राजू दास ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है. उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ ही हुई घटना की तरह की सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ होने की बात कही है. इसके बाद से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में रोष है. राजू दास की टिप्पणी ट्विटर पर वायरल होने के बाद से उनके खिलाफ बयानबाजी शुरू हो गयी है.


पूर्व विधायक पवन पांडेय ने दिया जवाब

अयोध्या के पूर्व विधायक पवन पांडेय ने राजू दास की टिप्पणी के बाद आक्रोश व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि केवल भगवा पहन लेने से आप संत नहीं हो सकते, आप महात्मा नहीं हो सकते हैं. संत महात्मा बनने के लिये आपका आचरण अच्छा होना चाहिए. पवन पांडेय ने उन्हें एक बीमारी से ग्रस्त बताते हुए अमर्यादित आचरण का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि राजू दास आप नहीं आप जैसे सैकड़ों लाखों लोग अखिलेश यादव पर उंगली उठाने की हैसियत में नहीं है. अपनी हद और अपनी हैसियत में रहकर बयान दिया करिये.

हैसियत में रहने की सलाह 

सस्ती लोकप्रियता पाने का इतना शौक है तो किसी … से टकरा कर लोकप्रियता हासिल करिये. लेकिन किसी नेता के बारे में किसी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बारे में किसी पूर्व मुख्यमंत्री के बारे में, जिसने विकास का नया आयाम स्थापित किया हो, उसके बारे में गलत टिप्पणी करके अमर्यादित बात बोलकर सस्ती लोकप्रियता न हासिल करिये, वरना आप समझदार हैं, हम भी इसी अध्योध्या के रहने वाले हैं. कृपया अपनी हद में रहे, गरिमा में रहें, मर्यादा में रहें. अपनी मर्यादा लांघने का प्रयास न करें.


कानून की हद में रहें: जूही सिंह

समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह ने कहा कि ‘श्री राजू दास जी राष्ट्रीय अध्यक्ष जी की बात करने की का आपका स्तर नहीं , समाजवादी पार्टी के किसी कार्यकर्ता पर भी जूता क्या अंगुली भी उठवाने की बात सोचिएगा मत ,गुंडागर्दी हम करते नहीं लेकिन बर्दाश्त भी नहीं करते, कानून की हद में रहें , सभ्य समाज के जिम्मेदार नागरिक बनें ,सुझाव समझें या चेतावनी.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें