राज्यसभा उपचुनाव : BJP उम्मीदवार ने दाखिल किया नामांकन, अमर सिंह के निधन से रिक्त हुई थी सीट

लखनऊ : राज्यसभा उपचुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार सैयद जफर इस्लाम का नामांकन पत्र शनिवार को दाखिल किया गया. उम्मीदवार की गैर मौजूदगी में उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री सुरेश खन्ना ने निर्वाचन अधिकारी बीबी दुबे के समक्ष दो सेट पेपर दाखिल किये.

By Agency | August 29, 2020 4:18 PM

लखनऊ : राज्यसभा उपचुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार सैयद जफर इस्लाम का नामांकन पत्र शनिवार को दाखिल किया गया. उम्मीदवार की गैर मौजूदगी में उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री सुरेश खन्ना ने निर्वाचन अधिकारी बीबी दुबे के समक्ष दो सेट पेपर दाखिल किये.

मंत्री सुरेश खन्ना के अलावा स्वामी प्रसाद मौर्य, स्वाति सिंह, रमापति शास्त्री, राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह तथा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता इस मौके पर मौजूद थे.

नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख एक सितंबर है. वहीं, नामांकन पत्रों की जांच दो सितंबर को होगी. इसके बाद नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तारीख चार सितंबर है.

चुनाव आयोग के मुताबिक, जरूरत पड़ने पर 11 सितंबर को मतदान होगा. भाजपा सूत्रों ने बताया कि सैयद जफर इस्लाम अस्वस्थ हैं. इसलिए नामांकन पत्र भरने नहीं आ सके

मालूम हो कि समाजवादी पार्टी के निष्कासित नेता एवं सांसद अमर सिंह के निधन के कारण यह उपचुनाव हो रहा है. राज्य विधानसभा में भाजपा के प्रचंड बहुमत को देखते हुए इस्लाम की जीत तय मानी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version