14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rajya Sabha Election 2024: राज्य सभा चुनाव में बीजेपी के 8 और सपा के 2 प्रत्याशी जीते

यूपी के राज्य सभा चुनाव (Rajya Sabha Election 2024) में बीजेपी की रणनीति के आगे समाजवादी पार्टी चारो खाने चित हो गई. सपा के 7 विधायकों की क्रॉस वोटिंग से ये स्थिति आई है. सपा को सुभासपा के दो विधायकों के वोट मिले हैं.

लखनऊ: यूपी में राज्य सभा चुनाव (Rajya Sabha Election 2024) में बीजेपी के सभी 8 प्रत्याशी जीत गए. वहीं समाजवादी पार्टी के 2 प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है. बीजेपी ने आठवां प्रत्याशी उतारकर राज्य सभा चुनाव को रोचक बना दिया था. शाम चार बजे तक वोटिंग के बाद तय हो गया था कि परिणाम किसके पक्ष में थे. मतगणना के बाद चुनाव आयोग जीत की आधिकारिक घोषणा कर दी.

यूपी से ये हुए निर्वाचित
बीजेपी से सुधांशु त्रिवेदी, आरपीएन सिंह, अमरपाल मौर्य, तेजपाल सिंह, नवीन जैन, साधना सिंह, संगीता बलवंत और संजय सेठ निर्वाचित घोषित किए गए हैं. समाजवादी पार्टी से जया प्रदा और रामजी लाल सुमन राज्य सभा के निर्वाचित घोषित किए गए हैं. पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन का राज्य सभा जाने का सपना टूट गया है.

सपा के इन विधायकों ने की क्रॉस वोटिंग
समाजवादी पार्टी के विधायक आशुतोष मौर्य, विधानसभा में मुख्य सचेतक मनोज पांडेय, कालपी से विधायक विनोद चतुर्वेदी, अभय सिंह, राकेश प्रताप सिंह, राकेश पांडेय ने राज्य सभा चुनाव में बीजेपी के पक्ष में मतदान किया है. सपा विधायक महराजी प्रजापति वोट डालने नहीं पहुंची. जबकि सुभासपा के जगदीश राय ने सपा को वोट किया है.

बीजेपी प्रत्याशियों को मिले वोट

प्रत्याशी वोट
सुधांशु त्रिवेदी- 38
आरपीएन सिंह- 37
अमरपाल मौर्य- 38
तेजवीर सिंह – 38
नवीन जैन – 38
साधना सिंह – 38
संगीता बलवंत – 38
संजय सेठ – 29

सपा प्रत्याशियों को मिले वोट

जया प्रदा – 41
रामजी लाल सुमन – 40

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें