Rajya Sabha Election 2024 : बीजेपी के सातों प्रत्याशी आज करेंगे नामांकन, 8वां प्रत्याशी उतार सकती है पार्टी
बीजेपी के सात उम्मीदवार आज राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे. पार्टी के सभी प्रत्याशी मंगलवार की शाम में लखनऊ पहुंच गए हैं. समाजवादी पार्टी में चल रही खींचतान के बीच बीजेपी राज्यसभा चुनाव में आठवां उम्मीदवार भी उतार सकती है.
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सात उम्मीदवार आज राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे. पार्टी के सभी प्रत्याशी मंगलवार की शाम में लखनऊ पहुंच गए हैं. पार्टी के प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ल ने बताया कि सुधांशु त्रिवेदी, आरपीएन सिंह, अमरपाल मौर्य, तेजवीर सिंह, नवीन जैन, साधना सिंह और संगीता बलवंत बिंद बुधवार को यानी बसंत पंचमी के दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी के नेतृत्व में नामांकन दाखिल करेंगे. इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक सहित सरकार के मंत्री और पार्टी के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
Also Read: UP News: आजमगढ़ पहुंचे मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, बोले यूपी से मेरा विशेष नाता
भाजपा उतार सकती है आठवां उम्मीदवार
समाजवादी पार्टी की ओर से जया बच्चन, आलोक रंजन और रामजी लाल सुमन ने नामांकन दाखिल किया है. जिसके बाद समाजवादी पार्टी के सहयोगी दलों के साथ चल रही खींचतान के बीच भाजपा राज्यसभा चुनाव में आठवां उम्मीदवार उतार सकती है. रालोद के एनडीए में शामिल होने के बाद भाजपा का संख्या बल अधिक हुआ है. उधर सपा विधायक पल्लवी पटेल ने मतदान नहीं करने का एलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि पार्टी में पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों की भागीदारी होनी चाहिए. जब उनका वोट लेने की बात कर रहे हैं तो ईमानदारी से उनकी भागीदारी नहीं तय कर पा रहे हैं. इसलिए मैं इस धोखे में सम्मिलित नहीं होने वाली हूं. समाजवादी पार्टी बहुत ही अहम और वहम में है. भाजपा को भनक लगी है कि सपा के कुछ अन्य विधायक भी खिलाफत कर सकते हैं. ऐसे में भाजपा ने आठवां उम्मीदवार उतारने की संभावना पर काम शुरू किया है. बुधवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी व चुनाव प्रभारी बैजयंत पांडा के साथ इस विषय पर चर्चा की जाएगी.
Also Read: स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा महासचिव पद से इस्तीफा दिया, अखिलेश यादव को लिखा पत्र