26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rajya Sabha Election 2024: यूपी में राज्य सभा चुनाव में जमकर हुई क्रॉस वोटिंग, कुल 395 वोट पड़े, मतगणना शुरू

यूपी राज्य सभा चुनाव (Rajya Sabha Election 2024) में जमकर क्रॉस वोटिंग हुई. सबसे ज्यादा नुकसान समाजवादी पार्टी को पहुंचा है. इसके अलावा सुभासपा के दो विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है. बीएसपी के एकमात्र विधायक ने बीजेपी को वोट किया है.

लखनऊ: राज्य सभा चुनाव (Rajya Sabha Election 2024) की वोटिंग का समय समाप्त हो गया. शाम चार बजे तक कुल 395 वोट पड़े. समाजवादी पार्टी को इस चुनाव में बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है. विधायकों की क्रॉस वोटिंग के चलते समाजवादी पार्टी का तीसरा प्रत्याशी हार की कगार पर है. क्रॉस वोटिंग के पैटर्न को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि बीजेपी अपने 8वें प्रत्याशी संजय सेठ को जिताने में कामयाब हो गई है. रालोद के नौ, जनसत्ता दल के दो और सपा के 5 बागी विधायकों ने बीजेपी के पक्ष में वोट डाला है. शाम 5 बजे से मतगणना की तैयारियां शुरू हो गई है.

सपा के इन विधायकों ने दिया बीजेपी को वोट
समाजवादी पार्टी के विधायक आशुतोष मौर्य, विधानसभा में मुख्य सचेतक ऊंचाहार से विधायक मनोज पांडेय, कालपी से विधायक विनोद चतुर्वेदी, अयोध्या के गोसाईगंज से अभय सिंह, अमेठी के गौरीगंज से राकेश प्रताप सिंह, अंबेडकर नगर के जलालपुर से राकेश पांडेय, चायल से पूजा पाल ने राज्य सभा चुनाव में बीजेपी के पक्ष में मतदान किया है. सपा विधायक महराजी प्रजापति वोट डालने नहीं पहुंची. जबकि सुभासपा के जगदीश राय ने सपा को वोट किया है.

क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायकों का पुतला फूंका
उधर कालपी विधानसभा से सपा के विधायक विनोद चतुर्वेदी के क्रॉस वोटिंग करने से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त नाराजगी दिखी. उरई के अंबेडकर चौराहे के पास कार्यकर्ताओं ने उनका पुतला फूंका. राकेश पांडेय के खिलाफ भी सपा कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. लखनऊ में भी सपा से क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायकों का कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंका. उधर सपा के राष्ट्रीय महासचिव व पोलिंग एजेंट शिवपाल यादव ने कहा कि बीजेपी ने लोकतंत्र की सभी मर्यादाओं का उल्लंघन किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें