Rajya Sabha Election 2024: राज्य सभा की 10 सीटों के लिए मतदान 27 फरवरी को, मोबाइल फोन साथ नहीं ले जा पाएंगे विधायक

Rajya Sabha Election: यूपी में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए निर्वाचन होना है. इसमें 7 बीजेपी और 3 समाजवादी पार्टी के सदस्यों को निर्वाचन होना है. लेकिन बीजेपी ने 8वां प्रत्याशी उतारकर मतदान की स्थिति पैदा कर दी है.

By Amit Yadav | February 26, 2024 2:09 PM

लखनऊ: यूपी में राज्यसभा (Rajya Sabha Election 2024) की 10 सीटों के लिए होने वाले मतदान की तैयारियां पूरी हो गई है. 27 फरवरी को सुबह 9 बजे से 4 बजे तक मतदान होगा. शाम को ही मतगणना होगी. 11 प्रत्याशियों के नामांकन के कारण मतदान की स्थिति बनी है. बीजेपी ने 8वां प्रत्याशी उतारकर समाजवादी पार्टी के तीसरे प्रत्याशी के लिए संकट खड़ाकर दिया है. राज्यसभा चुनाव में कुल 399 मतदाता हैं. 3 विधान सभा सदस्य जेल में हैं, इनको बेल नहीं मिली है. इसलिए सभी मतदान से वंचित रह जाएंगे. मतदान में मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है.

निर्वाचन आयोग उपलब्ध कराएगा पेन
जिस पेन से मतदाता बैलेट पेपर पर प्रत्याशी के नाम के आगे संख्या लिखेंगे, उस पेन को निर्वाचन आयोग उपलब्ध कराएगा. ये पेन आम पेन से अलग होगा. यदि कोई सदस्य अपने पेन से मतपत्र पर कुछ लिखेगा, तो वोट निरस्त हो जाएगा. निर्वाचन आयोग के दिए गए पेन से मतपत्र पर लिखना होगा. सदस्य जिसे भी मत देना चाहते हैं, उसके नाम के आगे उसे एक लिखना होगा. जिस प्रत्याशी को उसे द्वितीय वरीयता का वोट देना है, उसके आगे दो लिखा जाएगा.

Next Article

Exit mobile version