अमित शाह के लखनऊ दौरे के बाद BJP को झटका, विधायक राकेश राठौड़ ने थामा सपा का दामन
UP Chunav 2022: बता दें कि पिछले दिनों यूपी विधानसभा में डिप्टी स्पीकर के चुनाव के दौरान बीजेपी विधायक राकेश राठौड़ ने क्रॉस वोटिंग की थी. वहीं लखनऊ दौरे के दौरान अमित शाह ने बीजेपी कार्यकर्ताओं की एक बैठक में कहा कि चुनाव के समय निष्ठा बदलने से स्थितियां नहीं बदलेंगी.
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अमित शाह के लखनऊ दौरे के बीच बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. सीतापुर सदर से भाजपा के विधायक राकेश राठोड़ ने अखिलेश यादव की मौजूदगी में सपा का दामन थाम लिया है. इसके साथ ही बसपा के छह विधायक भी समाजवादी पार्टी में शामिल हुए. यूपी में साल 2022 के शुरुआती महीने में विधानसभा का चुनाव होना है.
जानकारी के मुताबिक सपा कार्यालय में मिलन समारोह के दौरान पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बीजेपी विधायक राकेश राठौड़ के साथ ही सलमा राइनी,असलम अली चौधरी, मुजतबा सिद्दीकी, हाकिम लाल बिंद, हरगोविंद भार्गव, सुषमा पटेल को पार्टी में शामिल कराया. बसपा के छह विधायकों को कुछ दिन पहले ही पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण निकाला गया था.
डिप्टी स्पीकर के चुनाव में क्रॉस वोटिंग– बता दें कि पिछले दिनों यूपी विधानसभा में डिप्टी स्पीकर के चुनाव के दौरान बीजेपी विधायक राकेश राठौड़ ने क्रॉस वोटिंग की थी. वहीं गुरुवार को राकेश राठौड़ और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के बीच मुलाकात की तस्वीरें भी वायरल हुई थीं.
वहीं सभी सदस्यों को पार्टी में शामिल कराने के बाद अखिलेश यादव ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी के खिलाफ उत्तर प्रदेश में जनाक्रोश बढ़ता जा रहा है. राज्य की जनता बीजेपी और उसकी नीतियों से परेशान है. लोग 2022 में बीजेपी को यहां से सफाया कर देगी.
सपा सुप्रीमो ने आगे कहा कि भाजपा को अपना नारा बदल देना चाहिए. मेरा परिवार भाजपा परिवार की जगह मेरा परिवार भागता परिवार कर देना चाहिए. बता दें कि अखिलेश यादव लगातार बसपा और कांग्रेस के नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल करा रहे हैं.
वहीं शुक्रवार को अमित शाह ने लखनऊ में बीजेपी कार्यकर्ताओं की एक बैठक में कहा कि चुनाव के समय निष्ठा बदलने से स्थितियां नहीं बदलेंगी. चुनाव हमारे सिर पर है. ऐसे में टिकट की परवाह किए बिना हमें मजबूती से जुटना होगा.
Also Read: UP Chunav 2022: CM योगी को अखिलेश की सलाह, अपना नारा करें- ‘मेरा परिवार, भागता परिवार’