‘BJP और असदुद्दीन ओवैसी के बीच चाचा-भतीजे का रिश्ता’- AIMIM प्रमुख पर राकेश टिकैत का बड़ा हमला
Rakesh Tikait In Lucknow: भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि बीजेपी और ओवैसी के बीच चाचा भतीजे का रिश्ता है. ये बातें टीवी पर नहीं डायरेक्टली पूछ सकते हैं. टिकैत आज लखनऊ में महापंचायत में शामिल होने आए हैं.
किसान नेता राकेश टिकैत ने एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी पर जमकर निशाना साधा है. किसान महापंचायत में लखनऊ शामिल होने आए टिकैत ने कहा कि ओवैसी और बीजेपी चाचा-भतीजे जैसी है. दोनों मिलकर चुनावी समझौते के तहत चुनाव लड़ती है. बता दें कि टिकैत इससे पहले भी असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साध चुके हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि बीजेपी और ओवैसी के बीच चाचा भतीजे का रिश्ता है. ये बातें टीवी पर नहीं डायरेक्टली पूछ सकते हैं. टिकैत कृषि कानून वापसी के बाद आज लखनऊ में पहली बार महापंचायत को संबोधित करने पहुंचे हैं.
Lucknow | Owaisi & BJP share a bond of 'chacha-bhatija' (uncle-nephew). He should not talk about this on TV, he can just ask directly: BKU Leader Rakesh Tikait, on Asaduddin Owaisi's demand of repealing CAA & NRC pic.twitter.com/R8iIZKoRnI
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 22, 2021
ओवैसी ने बाराबंकी में दिया ये बयान– इससे पहले रविवार को यूपी के बाराबंकी में एक रैली को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि कृषि कानून की तरह सरकार सीएए-एनआरसी को वापस लें. उन्होंने आगे कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो बारबांकी को शाहीन बाग बना देंगे.
एक मीडिया चैनल से बात करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि किसान और आंदोलन चुनाव से बहुत दूर है. सरकार बिल वापसी क्यों की है, वही जानें. हमनें अपनी मांग बता दी है. सरकार उसे नहीं सुनेगी तो आंदोलन जारी रहेगा. बता दें कि केंद्र के कृषि कानून वापसी के ऐलान के बाद संयुक्त किसान मोर्चा ने छह सूत्रीय मांग रखी है.
इधर, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने ऐलान किया है कि आगामी यूपी विधानसभा चुनाव में 100 सीटों पर कैंडिडेट उतारा जाएगा. हालांकि एआईएमआईएम ने यह नहीं बताया है कि किन सीटों पर उम्मीदवार उतारा जाएगा. यूपी में 403 सीटों पर साल 2022 के शुरूआती महीने में चुनाव होना है.
Also Read: Lucknow News: महापंचायत में शामिल होने से पहले राकेश टिकैत का बड़ा बयान, बताई आगे की रणनीति