Wrestlers Protest: पहलवानों के समर्थन में गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे राकेश टिकैत, बोले-हम बताएंगे मेडल की कीमत

Wrestlers Protest: दिल्ली के जंतर-मंतर पर बैठे महिला पहलवानों के समर्थन में किसानों का बड़ा जत्था लेकर भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत रवाना हुए हैं. उनका गाजियाबाद में पुलिस से सामना हुआ। गाजीपुर बॉर्डर पर बनाए गए बैरिकेडिंग को किसानों ने तोड़ दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2023 5:40 PM

Wrestlers Protest: दिल्ली के जंतर-मंतर पर बैठे महिला पहलवानों के समर्थन में किसानों का बड़ा जत्था लेकर भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत रवाना हुए हैं। उनका गाजियाबाद में पुलिस से सामना हुआ। गाजीपुर बॉर्डर पर बनाए गए बैरिकेडिंग को किसानों ने तोड़ दिया। वे दिल्ली बॉर्डर की तरफ जा रहे हैं। ‘तानाशाही नहीं चलेगी’ और ‘गुंडागर्दी नहीं चलेगी’ जैसे नारे लगाते किसान नेता आगे बढ़ रहे हैं। इससे पहले गाजीपुर बॉर्डर पर राकेश टिकैत ने किसानों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पहलवानों के आंदोलन का समर्थन देने के लिए हम आगे जा रहे हैं। हमें रोकने का प्रयास विफल होगा। उन्होंने यूपी पुलिस और दिल्ली पुलिस को चेतावनी दी कि अगर उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो वहीं पर धरना शुरू कर दिया जाएगा। किसान नेता ट्रैक्टर की जगह गाड़ियों से दिल्ली की तरफ जा रहे हैं। पहले ट्रैक्टर से जाने का ऐलान किया गया था। रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण के आरोप में केस दर्ज होने के बाद पहलवान उनकी गिरफ्तारी की मांग पर डटे हुए हैं। उनके समर्थन में किसानों का महिला पंचायत होने वाला था। गाजीपुर बॉर्डर पर ही पहलवानों के समर्थन में किसानों का धरना शुरू हो गया है। दूसरी तरफ जंतर मंतर पर 23 अप्रैल से धरने पर बैठे पहलवान और उनके समर्थकों का भी घैर्य आज टूट गया. नए संसद भवन का उद्घाटन होने के बाद बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट सहित अन्य पहलवानों ने नए संसद भवन की ओर कूच कर दिया. दिल्ली पुलिस के जवानों से ऐसा करने से मना किया, लेकिन पहलवान संसद भवन की ओर जाने की जिद पर अड़े रहे. उसके बाद पुलिस ने पहलवानों को हिरासत में लिया. इसके बावजूद जंतर मंतर से लेकर संसद भवन के बीच सियासी घमासान चरम पर है.

Next Article

Exit mobile version