29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ayodhya: 22 जनवरी तक परिवहन विभाग की बसों में भी बजेंगे राम भजन, ड्राइवर कंडक्टर को दिया जाएगा प्रशिक्षण

सीएम योगी ने अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की थी, जिसमें उन्होंने अयोध्या के मंदिरों में 14 जनवरी से 24 मार्च 2024 तक भजन कीर्तन, रामायण एवं रामचरित मानस का पाठ, सुंदरकांड के कार्यक्रम आयोजन कराने के निर्देश दिए थे.

लखनऊ: अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को भव्यतम बनाने की यूपी सरकार की कवायद जारी है. हर व्यक्ति को श्री राम से जोड़ने के लिये कई कार्यक्रमों का आयोज किया जा रहा है. गांवो-शहरों में शोभायात्राएं निकाली जा रही हैं. भजन-कीर्तन हो रहे हैं. रामचरितमानस के अखंड पाठ हो रहे हैं. इसी क्रम में सीएम योगी के निर्देश पर परिवहन विभाग की सभी बसों में लगे पब्लिक एड्रेस सिस्टम में 22 जनवरी तक राम भजन बजाए जाएंगे. सभी यात्री वाहनों और बस स्टेशनों पर साफ सफाई सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं.

परिवहन विभाग यात्रियों का सफर राममय बनाने के लिये पब्लिक एड्रेस सिस्टम पर राम भजन बजाने के निर्देश दिए हैं. जिससे यात्राी भगवान राम के जीवन से प्रेरणा ले सकें. इसमें विभिन्न कलाकारों के प्रसिद्ध भजनों को शामिल किया जाएगा. वहीं आज के दौर भजनों और गीतों को भी बजाया जाएगा. इसके अलावा स्थानीय गायकों के राम भजनों को भी इसमें स्थान मिल सकता है.

कार्ययोजना के अनुसार, टैक्सी एवं सभी टूरिस्ट बस वाहन स्वामियों के साथ बैठक कर अयोध्या में टैक्सी एवं टूरिस्ट बसों को आवश्यकतानुसार आरक्षित रखने के लिए भी कहा गया है. टैक्सी एवं बस ड्राइवरों को संवेदनशील बनाए जाने के लिए प्रशिक्षण देकर उनका अनुपालन सुनिश्चित किए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं.

Also Read: Ayodhya: श्री राम मंदिर की विशेषताओं का जन्मभूमि ट्रस्ट ने किया खुलासा, जानें क्या होगा खास
ड्राइवर-कंडक्टर प्रशिक्षित किए जाएंगे

ड्राइवर और कंडक्टर को सुरक्षित वाहन चलाना, यातायात नियमों का पालन करने, टूरिस्ट के प्रति व्यवहार, चालकों को अनिवार्य रूप से वर्दी पहनने, किसी प्रकार का नशा एवं पान गुटखा के सेवन से दूर रहने, वाहन की साफ-सफाई को सुनिश्चित करने और निर्धारित किराया से अधिक किराया किसी भी दशा में न लेने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा. इसके अलावा अयोध्या की परिधि के 200 किमी में सभी मार्गों पर इंटरसेप्टर वाहन प्रवर्तन टीमों को टूरिस्ट के सहायता के लिए लगाने, सड़क दुर्घटना से संबधित बिंदुओं जैसे ओवरलोडिंग, ड्रंकन ड्राइविंग, रांगसाइड ड्राइविंग, निर्धारित किराया से अधिक किराया लिए जाने, चालकों के ड्रेस कोड, सुरक्षा की दृष्टि से अन्य उपायों को अपनाए जाने के लिए जागरूक किया जाएगा.

टोल प्लाजा पर बनेगी हेल्प डेस्क

लखनऊ से अयोध्या, गोरखपुर से अयोध्या और सुल्तानपुर से अयोध्या के बीच पड़ने वाले भी टोल प्लाजा पर टूरिस्ट की सहायता के लिए परिवहन विभाग का हेल्पडेस्क स्थापित किया जाएगा. सुरक्षित सफर के लिए सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों का होर्डिंग, समाचार पत्रों, पब्लिसिटी वैन, डिजिटल बैनर तथा समस्त सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाएगा. इसके अलावा सड़क सुरक्षा के लिऐ राष्ट्रीय राजमार्गों, राज्य राजमार्गों पर एनएचएआई और पीडब्ल्यूडी के माध्यम से एंबुलेंस, पेट्रोलिंग एवं क्रेन वाहनों को मार्गों पर तैनाती सुनिश्चित की जाएगी.

Also Read: Ayodhya: अयोध्या में मल्टीलेवल पार्किंग शुरू, प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयार हो रही राम नगरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें